Q3 Results: IDFC First Bank ने किया कमाल, 3 महीने में मुनाफा हुआ डबल, ब्याज आय 27% बढ़ी
IDFC First Bank Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 7,064.30 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,197.79 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक के पास कस्टमर डिपॉजिट्स 44% बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया.
IDFC First Bank ने का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 605 करोड़ रुपये पर पहुंचा. (File Photo)
IDFC First Bank ने का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 605 करोड़ रुपये पर पहुंचा. (File Photo)
IDFC First Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 605 करोड़ रुपये हो गया. ऑपेशन से रेवेन्यू बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका प्रॉफिट 281 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल आय 7,064.30 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,197.79 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक के पास कस्टमर डिपॉजिट्स 44% बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया.
NPA में सुधार
दिसंबर तिमाही में बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2.96% हो गई जो एक साल पहले 3.96% थी. नेट एनपीए भी बेहतर होकर 1.03% हो गया जो साल भर पहले 1.74% था.
ये भी पढ़ें- PM Kisan के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक हर हाल में कर लें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे
ब्याज आय 27% बढ़ी
TRENDING NOW
बैंक की नेट ब्याज आय सालाना आधार पर 27% बढ़कर 2,580 करोड़ रुपये हो गई. शुल्क और अन्य आय भी 50% बढ़ोतरी के साथ 1,117 करोड़ रुपये हो गई.
दोगुना हुआ मुनाफा
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन ने कहा, हमने तीसरी तिमाही में 605 करोड़ रुपये का अपना सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है. हमारा इक्विटी पर रिटर्न भी मजबूती के साथ दहाई अंक में पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- स्वीट कॉर्न की खेती कर 6 महीने में लखपति बना किसान, जानिए कैसे किया ये कमाल
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,635 करोड़ रुपये हो गया जबकि अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
ये भी पढ़ें- Stocks on Radar: कोटक सिक्योरिटीज ने इन 8 IT स्टॉक्स पर दी Buy-Sell की सलाह, जानिए TGT
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा)
08:47 PM IST