Q4 में ICICI Securities का मुनाफा हुआ दोगुना, 150% अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
ICICI Securities, Q4 Results, Second Interim Dividend: आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके अलावा दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. जानिए चौथी तिमाही के नतीजे.
ICICI Securities, Q4 Results, Second Interim Dividend: ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्युरिटीज ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से भी अधिक हो गया है. यही नहीं, कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है. इसके साथ ही रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. आईसीआईसीआई ग्रुप का कंसोलिडिटेड रेवेन्यू के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है. इसमें सालाना आधार पर 74.4 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफा भी 96 फीसदी बढ़ा है.
ICICI Securities, Q4 Results, Second Interim Dividend: 17 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा, जानें रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने पांच रुपए प्रति शेयर फेसवैल्यू वाले शेयर पर 17 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (ICICI Securities Q4 Interim Dividend Record Date) 26 अप्रैल 2024 तय की गई है. कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड की पेमेंट 18 मई 2024 या उससे पहले करेगी. वहीं, वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 536.5 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट (ICICI Securities Q4 Net Profit) दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में ये 262.7 करोड़ रुपए था.
ICICI Securities, Q4 Results: रेवेन्यू में आया बड़ा उछाल, 96% तक बढ़ा कामकाजी मुनाफा
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू (ICICI Securities Q4 Revenue) सालाना आधार पर 885 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,544 करोड़ रुपए हो गया है. कंसो कारोबारी मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है. FY24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कारोबारी मुनाफा (ICICI Securities Q4 EBITDA) 96 फीसदी बढ़कर 1079.3 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में ये 550 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का मार्जिन 62.2 फीसदी से बढ़कर 69.9 फीसदी (YOY) हो गया है.
ICICI Securities, Share Price: गुरुवार को आया 1.29 फीसदी करेक्शन, एक साल में दिया 52.51 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गुरुवार को आईसीआईसी सिक्युरिटीज का शेयर 1.29 फीसदी करेक्शन के साथ 703.15 रुपए (ICICI Securities Share Price) पर बंद हुआ. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर में चार फीसदी तक की गिरावट दर्ज हो चुकी है. कंपनी का 52 वीक का हाई 866.45 रुपए और 52 वीक लो 428.05 रुपए है. आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज के शेयर ने पिछले छह महीने में 11.35 फीसदी और एक साल में 52.51 फीसदी तक रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 22.79 हजार करोड़ रुपए है.
10:33 PM IST