आर्थिक संकट से जूझ रही है होटल लीलावेंचर कंपनी, नहीं चुकाया LIC का ब्याज
होटल लीलावेंचर पर फिलहाल 3,600 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है.
नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही कंपनी होटल लीलावेंचर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्ज का तिमाही ब्याज नहीं चुका पा रही है. कंपनी ने अपने खस्ता हालात से शेयर बाजार को अवगत करा दिया है.
होटल लीलावेंचर पर फिलहाल 3,600 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. कंपनी ने दिसंबर 2008 में एलआईसी को निजी नियोजन के आधार पर 90 करोड़ रुपये का सुरक्षित भुनाने योग्य गैर-परिवतर्नीय डिबेंचर जारी किया था.
उसने कहा कि कंपनी 2.12 करोड़ रुपये का तिमाही ब्याज चुकाने में असफल रही है जो 19 सितंबर 2018 तक भुगतान करना था.
By
PTI
Updated: Thu, Sep 20, 2018
01:35 PM IST
01:35 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़