65000 जगहों पर पेट्रोल पंप खोलने का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए रिजर्व फंड या जमीन की जरूरत नहीं
सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आई हैं. तेल कंपनियों ने देश भर में 65000 स्थानों पर नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मांगने की घोषणा की है.
नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन की शर्तों को भी आसान बनाया गया है.
नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन की शर्तों को भी आसान बनाया गया है.
सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आई हैं. तेल कंपनियों ने देश भर में 65000 स्थानों पर नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मांगने की घोषणा की है. इस घोषणा से आम लोगों को पेट्रोल-डीजल पाने में बड़ी सहूलियत होगी, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ये कयास भी लगा रहे हैं कि चुनावी साल होने की वजग से वोटरों को रिझाने के लिए ये कदम उठाया गया है, क्योंकि पिछले चार साल में पहली बार सरकारी तेज कंपनियां अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं.
जितनी संख्या में नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वो संख्या कितनी बड़ी है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि देश में इस समय करीब 62500 पेट्रोल पंप हैं, जबकि नए आवेदनों की संख्या इससे अधिक है. नए पेट्रोल पंप के चालू होने पर देश में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते वहां डीलरशिप नहीं मांगे गए हैं और चुनाव होने के बाद वहां के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में लगातार ईंधन की मांग बढ़ रही है और इसे देखते हुए खासतौर से ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंपों की बहुत अधिक मांग की जा रही थी. सरकार ने नए आवेदनों के लिए शर्तों में ढील दी है. अब पेट्रोल पंप खोलने के लिए एक निश्चित फंड या जमीन की जरूरत को खत्म कर दिया गया है. यानी जिनके पास जमीन नहीं है, वो भी पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें डीलरशिप मिलने के बाद जमीन खरीदनी होगी. आवेदकों को ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से चुना जाएगा.
04:11 PM IST