Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Infra Stock: बजट (Budget 2024) के पहले और बजट के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. एक साल में स्टॉक 44 फीसदी उछला है.
Infra Stock: बजट (Budget 2024) के पहले और बजट के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को बड़े ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को ये ऑर्डर रेलवे (Railway) से मिले हैं. बजट के एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को HG Infra को दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) से 447 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. जबकि बजट के एक दिन बाद यानी 2 फरवरी को मध्य रेलवे (Central Railway) से 716.11 करोड़ रुपये से ऑर्डर मिला. एक साल में स्टॉक में 44 फीसदी का उछाल आया है.
HG Infra Q3 Results
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में HG Infra का कंसोलिडेटेड मुनाफा 22.03 फीसदी घटर 102.05 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 130.89 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान कंपनी की बिक्री 15.15 फीसदी बढ़कर 1364.53 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1184.97 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: मुनाफे में आई गिरावट लेकिन कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में 67% रिटर्न
HG Infra Order Win
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 फरवरी को इंफ्रा कंपनी HG Infra को मध्य रेलवे 716.11 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इसके तहत धुले (बोरविहिर) से नरदाना के बीच नई BG Line का निर्माण करना है. धुले से नरदाना के बीच लगभग 49.45 किमी की नई बीजी लाइन बनानी है. यह काम 30 महीने में पूरे करने हैं.
वहीं, बजट के एक दिन पहले, 31 जनवरी को कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी ने ट्रैक के दोहरीकरण के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 447 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीती. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे ने EPC मोड के तहत 447.11 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए एचजी इंफ्रा को सबसे कम बोली लगाने वाला (L-1) घोषित किया. परियोजना के दायरे में करंजगांव स्टेशन (सहित) और औरंगाबाद स्टेशन (सहित) के बीच 44.14 किमी तक फैले ट्रैक का दोहरीकरण और दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में औरंगाबाद-अंकई दोहरीकरण परियोजना के संबंध में विद्युतीकरण और सिग्नलिंग काम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: शुगर कंपनी का मुनाफा घटा, लेकिन दिया 187.5% डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
HG Infra Share Price History
2 फरवरी को स्मॉलकैप HG Infra का स्टॉक 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 951.40 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1016.45 और लो 634.45 है. इंफ्रा कंपनी का मार्केट कैप 6,200.38 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:37 PM IST