HDFC Ltd और HDFC बैंक की मर्जर प्रक्रिया जल्द होगी पूरी, NCLT से मिली मंजूरी, जानिए डीटेल्स
HDFC Ltd-HDFC Bank Merger: राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण से इस मर्जर को मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब ये है कि अब बहुत जल्द दोनों कंपनियों के मर्जर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
HDFC Bank और HDFC Ltd का जल्द होगा मर्जर, NCLT से मिली मंजूरी
HDFC Bank और HDFC Ltd का जल्द होगा मर्जर, NCLT से मिली मंजूरी
HDFC Ltd-HDFC Bank Merger: HDFC Ltd और HDFC बैंक का मर्जर बहुत जल्द होगा. NCLT यानी कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इससे पहले बीते साल अक्टूबर महीने में NCLT ने आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में मर्जर (HDFC-HDFC Bank Merger) के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी थी और शेयरहोल्डर्स की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अब NCLT ने भी इस मर्जर को मंजूरी दे दी है.
जून 2023 कर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) का मर्जर अगले साल जून तक प्रभावी होने की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले बीते साल अक्टूबर महीने में NCLT ने इस मर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India- SEBI) से पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लिमिटेड (एचपीवीएल) का एचडीएफसी बैंक को ट्रांसफर करने की भी मंजूरी मिल गई थी.
ICICI बैंक से दोगुना हो जाएगा HDFC बैंक का साइज
भारतीय कंपनी जगत के इस सबसे बड़े विलय प्रस्ताव के तहत एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय किए जाने की योजना है. इस सौदे का मूल्य करीब 40 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. इस विलय सौदे को इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी, पेंशन कोष नियमन एवं विकास प्राधिकरण और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है.
विलय के बाद बनने वाली नई इकाई के पास सम्मिलित रूप से करीब 18 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां होंगी. अगले वित्त वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही तक इस सौदे के पूरा होने की संभावना है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का आकार ICICI बैंक का दोगुना हो जाएगा.
03:51 PM IST