सरकारी डिफेंस कंपनी HAL ने जारी किए नतीजे, Q1 में हुआ ₹814 करोड़; PM मोदी ने संसद में इसी कंपनी का किया था जिक्र
HAL Q1 Results: देश की दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सरकारी कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 814 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
HAL Q1 Results: देश की दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सरकारी कंपनी (Public Sector Company) को अप्रैल से जून के दौरान 814 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 620 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. HAL के मुनाफे पर बाजार का अनुमान 706 करोड़ रुपए का था. बता दें कि PM मोदी ने HAL का जिक्र गुरुवार को संसद में किया था.
आय और कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग में HAL ने बताया कि जून तिमाही में आय 3920 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 3623 करोड़ रुपए रही थी. कामकाजी मुनाफा भी 826 करोड़ रुपए से बढ़कर 876 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. हालांकि, मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है. पहली तिमाही HAL का मार्जिन 22.8 फीसदी से घटकर 22.4 फीसदी पर आ गया है. HAL ने बाजार को बताया कि जून तिमाही में अन्य आय 192 करोड़ रुपए से बढ़कर 410 करोड़ रुपए हो गई है.
नतीजों पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi on HAL Results) ने कहा कि जून तिमाही में HAL के आंकड़े कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि पूरे डिफेंस सेक्टर ने पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इसमें BDL, मझगांव डाक, भारत इलेक्ट्रिक समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां जैसे BHEL ने भी कमजोर प्रदर्शन किया है. नतीजों के बाद HAL का शेयर हल्की गिरावट के साथ 3784 रुपए के भाव के आसपास ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:27 PM IST