Good News! 650% तक डिविडेंड देंगी ये 2 दिग्गज कंपनियां; नोट करें रिकॉर्ड और पेमेंट डेट
Dividend Stocks: मैरिको निवेशकों को प्रति शेयर 650 फीसदी और डीसीएम श्रीराम प्रति शेयर 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देगी. कंपनियों की मंगलवार (27 फरवरी) को बोर्ड मीटिंग में यह फैसला हुआ.
Dividend Stocks
Dividend Stocks
Dividend Stocks: शेयर बाजार की दो दिग्गज कंपनियां मैरिको (Marico) और DCM श्रीराम (DCM Shriram) ने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनियों की मंगलवार (27 फरवरी) को बोर्ड मीटिंग में यह फैसला हुआ. मैरिको निवेशकों को प्रति शेयर 650 फीसदी और डीसीएम श्रीराम प्रति शेयर 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देगी.
Marico: 650% डिविडेंड देगी कंपनी
मैरिको ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 6.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 650 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च 2024 है. वहीं, निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 28 मार्च 2024 या इससे पहले किया जाएगा.
DCM Shriram: 200% डिविडेंड देगी कंपनी
डीसीएम श्रीराम ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फैस वैल्यू 2 रुपये प्रति है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 200 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च 2024 है. जबकि इसका भुगतान 27 मार्च 2024 या इससे पहले किया जाएगा. कंपनी ने एडवांस मटीरियल कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. कंपनी Epoxy resins और इससे जुड़े कारोबार में उतरेगी और इस बिजनेस में करीब 1000 करोड़ का निवेश करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST