ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से सोना-चांदी चमके, एक दिन में इतने चढ़ गए दाम
हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की बेहतर मांग से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 210 रुपये बढ़कर 31,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
जून महीने में डिलिवरी वाले सोने का भाव 210 रुपये बढ़ गया (फोटो- रायटर्स).
जून महीने में डिलिवरी वाले सोने का भाव 210 रुपये बढ़ गया (फोटो- रायटर्स).
हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की बेहतर मांग से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 210 रुपये बढ़कर 31,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने तेजी को थामने का प्रयास किया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 210 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,430 लॉट का कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के मुताबिक मौजूदा स्तर पर सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी रही लेकिन वैश्विक स्तर पर सुस्त रुख ने तेजी को थामने का प्रयास किया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.43 प्रतिशत गिरकर 1,294.19 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
वैश्विक रुख से चांदी मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियो के सौदे बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 37,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में , मई माह में डिलिवरी वाली चांदी 245 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 37,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 24,167 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 284 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,778 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 1,243 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के साथ कारोबारियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी में तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में चांदी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 14.97 डॉलर प्रति औंस पर रही.
03:29 PM IST