फ्लिपकार्ट के हिस्सेदारी बेचने पर लगाई शर्त, इस कंपनी को देनी होगी जानकारी
वालमार्ट इंक ने कहा कि यदि कोई शेयरधारक फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी अलीबाबा को बेचना चाहता है तो उसे पहले टेनसेंट को पेशकश करनी होगी
फाइल फोटो
फाइल फोटो
अमेरिका की खुदरा कंपनी वालमार्ट इंक ने कहा कि यदि कोई शेयरधारक फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी अलीबाबा को बेचना चाहता है तो उसे पहले टेनसेंट को पेशकश करनी होगी क्योंकि टेनसेंट के पास हिस्सेदारी खरीदने का पहला अधिकार है. वॉलमार्ट द्वारा अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को सौंपे शेयर और अधिग्रहण समझौते के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के निवेशक को शेयर हस्तांतरण या शेयर की बिक्री से कम से कम 5 व्यावसायिक कार्यदिवस पहले टेनसेंट को नोटिस देना होगा.
वॉलमार्ट इंटरनेशनल होल्डिंग इंक और फ्लिपकार्ट के बीच समझौता में कहा गया है कि इस तरह के लेन-देन के लिए टेनसेंट को बिना लिखित नोटिस दिए, अलीबाबा को नियंत्रक हिस्सेदारी की बिक्री प्रभावी नहीं होगी. टेनसेंट के पास फ्लिपकार्ट की अल्पांश हिस्सेदारी है. उसके पास कंपनी में करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Sep 09, 2018
02:04 PM IST
02:04 PM IST
New Delhi
ट्रेंडिंग न्यूज़