फिनटेक स्टार्ट-अप Credilio का रेवेन्यू रन रेट 10 लाख डॉलर के पार, 6 महीने में हासिल किया मुकाम

फिनटेक स्टार्टअप Credilio के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं.
फिनटेक स्टार्ट-अप Credilio ने लॉन्च के 6 महीनों के भीतर बेहतर मुकाम हासिल कर लिया है. स्टाट्र अप कंपनी का एनुअल रेवेन्यू रन रेट 10 लाख डॉलर के पार चला गया है. जबकि फिनटेक स्टार्टअप Credilio के आपरेशन के अभी 6 महीने ही पूरे हुए हैं. पर्सनल फाइनेंस प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन वैल्यू चेन को डिजिटाइजेशन करने के लिए कंपनी की शुरूआत हुई है. कंपनी ने रेवेन्यू के बारे में जानकारी दी है.
एक चैलेंजर स्टार्ट अप Credilio उद्यमी जोड़ी आदित्य गुप्ता और आनंद कपाड़िया के दिमाग की उपज है. उनका पहला वेंचर TranServ b2b है जो डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी है. मार्च 2019 में इंडियाबुल्स वेंचर की सब्सिडियरी कंपनी इंडियाबुल्स इंडियाबुल्स कंज्यूमर फाइनेंस ने इस स्टार्टअप का अधिग्रहण किया था.
क्या है कंपनी का लक्ष्य
इस वेंचर के जरिए आदित्य और आनंद पर्सनल फाइनेंस इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेज के बीच इंटरसेक्शन की अपनी गहरी समझ लेकर आए हैं. ट्रेडिशनल पर्सनल फाइनेंस (क्रेडिट कार्ड और लोन) मार्केट काफी हद तक अभी बिचौलियों पर निर्भर है और अभी भी इसमें लंबी चौड़ी मैनुअल प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है. Credilio का लक्ष्य पर्सनल फाइनेंस प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भारत का पहला एडवाइजर लेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाकर इन्हीं चुनौतियों को हल करना है. Credilio एडवाइजर्स को कस्टमर्स को एजुकेट करने और ऐसे प्रोडक्ट की सिफारिश करने में मदद करता है जो उनकी यूनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं. जिससे वे क्रेडिट कार्ड और लोन को बिना किसी रुकावट के खरीद सकें.
एक ही मंच पर कई सुविधाएं
यह प्लेटफॉर्म एक ही मंच पर लेंडर्स, मध्यस्थों ('बिक्री एजेंट' या 'सलाहकार') और कस्टमर्स को साथ ले आता है. वहीं रीयल टाइम अप्रूवल और क्रेडिट चेक की अनुमति देकर अप्रूवल और कस्टमर आनबोर्डिंग प्रक्रिया तो तजे बनाता है. इस प्लेटफॉर्म को ग्राहकों के लिए वैल्यू बढ़ाने और ट्रेडिशनल एडवाइजर्स को डिजिटल होने के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है. वहीं यह प्लेटफॉर्म पूरे भारत में बैंकों और एनबीएफसी को एक तैयार डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क प्रदान करेगा.
किन किन कामों में हो रही है आसानी
Credilio के को फाउंडर आदित्य गुप्ता का कहना है कि आज भी अधिकांश कंज्यूमर उपलब्ध विकल्पों की अधिकता से प्रोडक्ट सेलेक्शन और डिजिटल ऑनबोर्डिंग जर्नी को पूरा करने के लिए गाइडेंस के संदर्भ में मानवीय सहायता पर निर्भर हैं. हमारा मंच बैंकों/एनबीएफसी के व्यापक विकल्प, प्रोडक्ट उत्पाद जारी करने में एफिसिएंसी और अपने ग्राहकों को सलाह देने के साथ कार्ड/लोन बेचने वाले पर्सनल एडवाइजर्स को सक्षम बना रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा मंच डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए बैंकों द्वारा पेश किए गए खुले बैंकिंग APIs का लाभ उठाता है. हमारे एडवाइजर्स ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर फोन / वीडियो चैट या पर्सनल विजिट के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन/ वीडियो KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं.
12:57 pm