Facebook और GAME ने मिलाया हाथ, उद्योग जगत में आएगा उछाल
सार्वजनिक व निजी संगठनों के समूह ग्लोबल एलायंस फॉर मास इंटरप्रिन्योर (गेम) और फेसबुक ने कहा कि भारत में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने भागीदारी की है.
Facebook और GAME ग्रामीण उद्यमियों के स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए एक परियोजना की शुरुआत करेंगे.
Facebook और GAME ग्रामीण उद्यमियों के स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए एक परियोजना की शुरुआत करेंगे.
सार्वजनिक व निजी संगठनों के समूह ग्लोबल एलायंस फॉर मास इंटरप्रिन्योर (गेम) और फेसबुक ने कहा कि भारत में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने भागीदारी की है. इस साझेदारी के तहत , छोटे उद्यमियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने कारोबार को बढ़ाने, ग्राहकों की मांग को पूरा करने और नए ग्राहक बनाने में मदद मिलेगी.
बयान में कहा गया है कि इस भागीदारी का उद्देश्य नौकरी सृजन में तेजी लाना और उद्यमियों को सशक्त बनाना है. यह साझेदारी फेसबुक की 2021 तक 50 लाख लोगों को डिजिटल एवं उद्यमिता कौशल में प्रशिक्षित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. "
इसमें कहा गया है कि फेसबुक और गेम ग्रामीण उद्यमियों के स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के लिए एक परियोजना की शुरुआत करेंगे. इसके लिए डिजिटल और भौतिक माध्यम का उपयोग किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परियोजना के पहले चरण की शुरुआत इस साल कर्नाटक , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , जम्मू - कश्मीर और महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों से होगी.
गेम के संस्थापक और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने कहा , "यह प्लेटफॉर्म कारीगरों के समूह , कृषि उद्यमियों या घरेलू उद्यमियों के समुदाय को साथ ला सकता है ताकि वह सीख , सहयोग और सफल हो सकें. इसमें असीम संभावनाएं हैं. "
बयान में कहा गया है कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में महिलाओं की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत है और भारत में उद्यमियों में उनकी हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है.
फेसबुक इंडिया, दक्षिण एवं मध्य एशिया की सार्वजनिक नीति निदेशक आंखी दास ने कहा, " हमारा मानना है कि जब आप महिलाओं और युवाओं को जीवन बेहतर बनाने के लिए कौशल और तकनीकी देते हैं तो हम उन्हें और उनके समुदाय को आर्थिक और सामाजिक मूल्य को खोलने के लिए सुसज्जित कर सकते हैं. "
08:55 PM IST