DP World ILT20 के पहले सीजन के लिए ZEE के साथ जुड़े Paytm, kurkure, Kent RO, Gulf Oil जैसे ब्रांड
DP World ILT20: लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर Zee entertainment ने पहले सीजन के लिए कईं एडवर्टाइजर के साथ करार किया है. इसमें Paytm, Kurkure Playz, Kent RO, Gulf Oil जैसी कंपनियां शामिल हैं.
DP World ILT20: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 जनवरी से डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (DP World ILT20) शुरू होने वाला है. UAE में शुरू होने वाले इस लीग में छह टीमें खेलेंगी और 34 मुकाबले खेले जाएंगे. लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर Zee entertainment ने पहले सीजन के लिए कईं एडवर्टाइजर के साथ करार किया है. इसमें Paytm, Kurkure Playz, Kent RO, Gulf Oil जैसी कंपनियां शामिल हैं. DP World ILT20 के पहले सीजन के लिए ग्लोबल ब्रांड्स के साथ कई भारतीय ब्रांड्स भी विज्ञापन भागीदारी में साथ आए हैं. ZEE एंटरटेनमेंट और DP वर्ल्ड ILT20 मजबूत फैन बेस और ग्लोबल क्रिकेट कम्युनिटी को जोड़ने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. DP World ILT20 को ZEE के 10 चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर ग्लोबली टेलीकास्ट किया जाएगा.
ZEEL का बड़ा और ग्लोबल नेटवर्क के जरिए ब्रांड्स के पास भी अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र और भाषाओं में लोगों तक पहुंच बनाने का बेहतरीन मौका है. स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट बिजनेस में दोबारा एंट्री करते हुए ZEE अपने एडवर्टाइजिंग पार्टनर्स को भी कंज्यूमर से जोड़ने के लिए कदम उठा रहा है.
पार्टनरशिप पर Zee समेत कंपनियों के मैनेजमेंट ने क्या कहा
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साउथ एशिया के बिजनेस प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने इस ऐलान के बाद कहा, ''इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत के साथ, हम अपने सभी पार्टनर्स का गर्मजोशी से स्वागत करना चाहेंगे. हम DP वर्ल्ड ILT20 के पहले सीजन के लिए मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से खुश हैं. ZEE में हम अपने वैश्विक दर्शकों के लिए इस अनोखे क्रिकेट के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं और दृढ़ता से विश्वास करते हैं कि लीग सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय वैश्विक क्रिकेट आयोजनों में से एक के रूप में उभरेगी.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Paytm के मार्केटिंग बिजनेस की जनरल मैनेजर नेहा अग्रवाल ने कहा, “पेटीएम ILT20 में उपस्थित होने के लिए उत्साहित है क्योंकि, श्रृंखला देश में क्रिकेट के जुनून को प्रोत्साहित करती है. Zee5 के साथ एसोसिएशन हमेशा यादगार रहेगा.”
Kent RO Systems के CMD, महेश गुप्ता ने कहा, "हम अपने ब्रांड Kuhl fans के साथ ILT20 का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि ज़ी नेटवर्क इस लीग को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ और खेल के अपने अनुभव का इस्तेमाल करेगा. लीग की संरचना और उस तरह की टीमों को देखते हुए जो इसका हिस्सा हैं, हमारे ब्रांड का संदेश स्मार्ट और स्टाइलिश एकदम फिट बैठता है. हम ज़ी टीम और ILT20 को शुभकामनाएं देते हैं.”
गल्फ ऑयल इंडिया के मार्केटिंग हेड अमित घेजी ने कहा, “इस क्रिकेट महाकुंभ के साथ साझेदारी करना खुशी की बात है, जो भारतीय सीमाओं से परे, छोटे प्रारूप के क्रिकेट के उत्साह को एक पायदान ऊपर ले जाता है. गल्फ ऑयल इंडिया इस लीग के साथ प्रतिध्वनित होता है क्योंकि दोनों संस्थाएं खेल के लिए जुनून प्रदर्शित करती हैं. गल्फ प्रदर्शन खेलों का निरंतर समर्थक रहा है- चाहे वह मोटरस्पोर्ट्स हो या क्रिकेट, जहां हमने प्रतिष्ठित क्रिकेट हस्तियों को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है. आगे बढ़ते हुए, हम उपभोक्ताओं/प्रशंसकों को बेहतरीन तरीके से उत्साहित करने और उन्हें जोड़ने के लिए नए तरीके खोजना जारी रखेंगे.”
कहां देख सकते हैं LIVE मैच
दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक इस रोमांचक क्रिकेट लीग का सीधा प्रसारण ZEE के चैनलों, Zee Cinema SD, Zee Cinema HD, Zee Anmol Cinema, &Pictures HD, &Flix SD, &Flix HD, Zee Zest SD, Zee Zest HD, Zee Bangla Cinema, Zee Thirai, और CricLife पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST