DNA EXCLUSIVE: नवी मुंबई में सस्ता घर पाने का सुनहरा मौका, लॉटरी से होगा भाग्य का फैसला
देश की वित्तीय राजधानी और उसके आसपास रहने वाले लाखों लोगों के लिए अपना घर पाने का एक सुनहरा मौका है.
सिडको के फ्लैट्स प्राइवेट डेवलपर्स के मुकाबले करीब 20-30% सस्ते होंगे (फोटो- रायटर्स).
सिडको के फ्लैट्स प्राइवेट डेवलपर्स के मुकाबले करीब 20-30% सस्ते होंगे (फोटो- रायटर्स).
देश की वित्तीय राजधानी और उसके आसपास रहने वाले लाखों लोगों के लिए अपना घर पाने का एक सुनहरा मौका है. शहर और औद्योगिक विकास निगम (CIDCO) नवी मुंबई में अपनी मेगा हाउसिंग स्कीम के तहत 9000 घर बनाने की योजना बना रहा है. ये मकान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना '2022 तक सबके लिए घर' के तहत बनाए जाएंगे. CIDCO (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के चीफ इंजीनियर संजय चोटालिया ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र डीएनए को बताया कि वाजिब कीमत पर तैयार इन मकानों को लॉटरी के जरिए जुलाई या अगस्त 2019 में बेचा जाएगा.
उन्होंने बताया कि फ्लैट अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए हैं और इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया जाएगा. चोटालिया ने बताया, 'हमें सभी मंजूरियां मिल गई हैं. जून के अंत तक इन 90000 फ्लैट के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और जुलाई या अगस्त तक लॉटरी के जरिए इन फ्लैटों को बिक्री के लिए खोल दिया जाएगा.'
उन्होंने बताया कि खुले बाजार में प्राइवेट बिल्डर्स द्वारा जो कीमत ली जाई है, ये फ्लैट उसके मुकाबले करीब 20-30 प्रतिशत सस्ते होंगे. उन्होंने बताया, 'हम खरीदारों के लिए पेमेंट को भी अधिक लचीला बना रहे हैं. लॉटरी जीतने वाले निर्माण की प्रगति के साथ भुगतान कर सकते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि 14000 घरों की हमारी पिछली स्कीम की तरह ये स्कीम भी हिट होगी.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन फ्लैट में 53000 फ्लैट EWS श्रेणी के होंगे, जबकि 37000 फ्लैट LIG श्रेणी में बनाए जाएंगे. ये फ्लैट नवी मुंबई में तालोजा, बामनडोंगरी, जुईनगर, खारघर, पनवेल, खारकोपर और कलांबोली में बनाए जाएंगे.
02:34 PM IST