DLF Q1 results: रियल एस्टेट कंपनी का मुनाफा 12% बढ़कर 527 करोड़ रुपये, शेयर लुढ़का
DLF Q1 results: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा. पहली तिमाही में डीएलएफ का कंसोलिडेटेड मुनाफा 527 करोड़ रुपये रहा. डीएलएफ का तिमाही नेट प्रॉफिट 512 करोड़ रुपये आंका गया था.
मुबंई रियल एस्टेट में कंपनी करेगी एंट्री. (Image- Reuters)
मुबंई रियल एस्टेट में कंपनी करेगी एंट्री. (Image- Reuters)
DLF Q1 results: रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा. पहली तिमाही में डीएलएफ का कंसोलिडेटेड मुनाफा 527 करोड़ रुपये रहा. डीएलएफ का तिमाही नेट प्रॉफिट 512 करोड़ रुपये आंका गया था.
जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1423.2 करोड़ रुपये रहा, एक साल पहले समान तिमाही में 1441.6 करोड़ रुपये रहा था. रेवेन्यू में 1.3 फीसदी की गिरावट आई. नतीजे की घोषणा से पहले बीएसई पर डीएलएफ के शेयर 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 501 रुपये पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
मुबंई रियल एस्टेट में कंपनी करेगी एंट्री
TRENDING NOW
DLF मुंबई रियल एस्टेट मार्केट में एंट्री करेगी. इसके लिए डीएलएफ की डीएलएफ होम डेवलपर्स (DLF Home Developers) ने Trident के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए. DLF की सब्सिडियरी Pegeen Builders में 49 फीसदी हिस्सा ट्राइडेंट को बेचेगी.
रियल एस्टेट कंपनी का EBITDA 4.2% 396.1 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 413.7 करोड़ रुपये रहा था. सालाना आधार पर मार्जिन 28.7 फीसदी से घटकर 27.8 फीसदी रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:59 PM IST