Tata Group Dividend Stocks: 900% डिविडेंड देगी ये दिग्गज IT कंपनी, Q1 में कमाया 11074 करोड़ मुनाफा; चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
Tata Group Dividend Stocks: IT सेक्टर की कंपनी TCS को अप्रैल-जून तिमाही में 11,074 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. इसके बावजूद कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है.
(Representational)
(Representational)
Tata Group Dividend Stocks: टाटा ग्रुप (Tata Group) की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Service) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 900 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बुधवार (12 जुलाई) को बोर्ड की बैठक में अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई. IT सेक्टर की कंपनी TCS ने अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे भी जारी किए. जून तिमाही में कंपनी को 11,074 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. नतीजे बाजार अनुमान से कमजोर रहे हैं. इसके बावजूद कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है.
TCS: 900% डिविडेंड का ऐलान
आईटी सेक्टर की कंपनी TCS ने FY24 के लिए निवेशकों को 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 900 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई 2023 तय की गई है. वहीं, डिविडेंड का भुगतान 7 अगस्त 2023 को होगा.
TCS: कैसे रहे Q1 नतीजे
TCS ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों का ऐलान किया है. नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11074 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर इसमें गिरावट आई है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. Q1 में कंसॉलिडेटेड इनकम 59,381 करोड़ रुपये रही. अनुमान 59,650 करोड़ रुपये का था. मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड इनकम 59381 करोड़ रुपये रही थी. इसमें मामूली गिरावट आई है. कंपनी ने प्रति शेयर 9 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:20 PM IST