Dividend Stocks: इस महारत्न कंपनी ने जारी किया 3.25 रुपए प्रति शेयर का तीसरा डिविडेंड, जानें पेमेंट डेट समेत अन्य जानकारी
Dividend Stocks: महारत्न कंपनी REC Limited ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 3.25 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जानिए इसका पेमेंट कब किया जाएगा.
Dividend Stocks: महारत्न कंपनी आरईसी के शेयरों (REC Share Price) में आज करीब साढ़े चार फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह स्टॉक 121 रुपए के स्तर पर है. कंपनी ने सोमवार को रिजल्ट का ऐलान किया है. दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ निवेशकों को डिविडेंड (REC Dividend Announcemenst) की खुशखबरी भी दी गई. चालू वित्त वर्ष के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. इस सरकारी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्केट बॉरोइंग की लिमिट को 85 हजार करोड़ से बढ़ाकर 98 हजार करोड़ रुपए कर दिया है.
कब जारी किया जाएगा पेमेंट
REC Limited ने प्रति शेयर 3.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड (REC Interim Dividend) का ऐलान किया गया है. चालू वित्त वर्ष के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 9 फरवरी का रिकॉर्ड डेट (Record date) तय किया है. पेमेंट 28 फरवरी तक कर दिया जाएगा. इससे पहले नवंबर में कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. उससे पहले जुलाई 2022 में कंपनी ने 4.80 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. अगस्त 2022 में कंपनी ने बोनस शेयर भी जारी किया था. इसके तहत प्रति शेयर 3 बोनस शेयर जारी किया गया था.
REC Share Price
REC Ltd का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 121 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 126.25 रुपए और न्यूनतम स्तर 82.24 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 32 हजार करोड़ रुपए है. बीते एक महीने में इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी और तीन महीने में 18 फीसदी की तेजी आई है.
REC Q3 Results
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
REC Ltd के रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की तेजी रही और यह 2915 करोड़ रहा. कंपनी के एक्सपेंस में आई गिरावट के कारण मुनाफे में मजबूती आई है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 2773.44 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी का टोटल एक्सपेंस सालाना आधार पर 6617 करोड़ से घटकर 6185 करोड़ रहा. इनकम 10069 करोड़ से घटकर 9795 करोड़ रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:51 AM IST