बाजार बंद होते ही आई बड़ी खुशखबरी! इस फार्मा कंपनी ने दिया 1250% का तगड़ा डिविडेंड, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: कंपनी की गुरुवार (27 जुलाई) बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 1250 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
dividend stocks (Representational Image)
dividend stocks (Representational Image)
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए जबरदस्त अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की गुरुवार (27 जुलाई) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 1250 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 208 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
Ajanta Pharma: ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड
अजंता फार्मा FY24 के लिए निवेशकों को 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 1250 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. 25 रुपये के कुल डिविडेंड में 10 रुपये प्रति शेयर रेगुलर डिविडेंड और कंपनी के 50 साल पूरे होने पर 15 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है.
अंजमा फार्मा वित्त वर्ष 2024 में डिविडेंड पर कुल 315 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. डिविडेंड के भुगतान के लिए 4 अगस्त 2023 रिकॉर्ड डेट तय की है. डिविडेंड का भुगतान 11 अगस्त 2023 या उससे पहले किया जाएगा. BSE पर 27 जुलाई को कंपनी का मार्केट कैप 19,469.08 करोड़ रुपये रहा.
Ajanta Pharma: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Ajanta Pharma: को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 208 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 175 करोड़ का मुनाफा कमाया था. पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान अजंता फार्मा EBITDA बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया. जोकि अप्रैल-जून 2022 में 222 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 1,021 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 951 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST