इन 2 कंपनियों ने नतीजों के साथ किया धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें डीटेल्स; होगा प्रॉफिट
Dividend News: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसके साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है. ऐसी दो कंपनियों ने 11 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिनमें Kirloskar Brothers और Ajmera Realty शामिल हैं.
Dividend News: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इसके साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान कर रही है. ऐसी दो कंपनियों ने 11 मई को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिनमें Kirloskar Brothers और Ajmera Realty शामिल हैं. इन कंपनियों ने 225% तक के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. साथ ही साथ शेयर में एक्शन भी देखने को मिल रहा है.
निवेशकों को मिलेगा 225% का डिविडेंड
पंप्स और डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी Kirloskar Brothers ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को 90.7 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जो सालभर पहले समान तिमाही में 47 करोड़ रुपए था. इसके साथ ही कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 4.5 रुपए के डिविडेंड को मंजूरी दी है. इस लिहाज से निवेशकों को प्रति शेयर 225 फीसदी का डिविडेंड का मिलेगा.
मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक किर्लोस्कर ब्रदर्स का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA मार्च तिमाही में 94 करोड़ रुपए से बढ़कर 146 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है. यह 9.9 फीसदी से बढ़कर 12.9 फीसदी हो गया है. कंपनी का अन्य आय भी 4 करोड़ रुपए से बढ़कर 13 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.
रियल्टी स्टॉक दे रहा है डिविडेंड
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रियल्टी सेक्टर की कंपनी Ajmera Realty ने भी डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक 10 रुपए के फेस वैल्यु पर निवेशकों को 30 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. यानी प्रति शेयर 3 रुपए के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिली है. बता दें कि मार्च तिमाही में कपनी का मुनाफा बढ़ा है.
अजमेरा रियल्टी के नतीजे खराब
अजमेरा रिटल्टी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंसो मुनाफा 15 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 14 करोड़ रुपए रहा था. जबकि आय में गिरावट दर्ज की गई. यह 181 करोड़ रुपए से घटकर 114 करोड़ रुपए पर आ गई है. इसी तरह कामकाजी मुनाफा भी 40 करोड़ रुपए के मुकाबले 31 करोड़ रुपए ही रहा. हालांकि, मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ दिखी. मार्च तिमाही में मार्जिन 22.2 से बढ़कर 27 फीसदी पर पहुंच गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST