स्टील मैन्युफैक्चरिंग के लिए बढ़ी PLI स्कीम की डेडलाइन, मैन्युफैक्चरर अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
PLI scheme for steel manufacturing: आवेदन की समयसीमा दूसरी बार बढ़ाई गई है. इससे पहले इस्पात मैन्युफैक्चरर के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मार्च थी, जिसे उस समय बढ़ाकर 30 अप्रैल किया गया था.
इसके लिए अब 31 मई तक अप्लाई किया जा सकता है. (फोटो: पीटीआई)
इसके लिए अब 31 मई तक अप्लाई किया जा सकता है. (फोटो: पीटीआई)
PLI scheme for steel manufacturing: सरकार ने खास तरह की स्टील के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहत योजना (PLI) के तहत आवेदन देने की डेडलाइन बढ़ा दी है. इसके लिए अब 31 मई, 2022 तक अप्लाई किया जा सकता है. एक आधिकारिक नोटिफिकेशन से यह जानकारी मिली है. आवेदन की समयसीमा दूसरी बार बढ़ाई गई है. इससे पहले इस्पात मैन्युफैक्चरर के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मार्च थी, जिसे उस समय बढ़ाकर 30 अप्रैल किया गया था.
31 मई तक बढ़ी डेडलाइन
इस्पात मंत्रालय की तरफ से 28 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, ‘‘इस्पात विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन अब 31 मई, 2022 तक किया जा सकता है.’’ इससे पहले, मंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि सरकार इस्पात मैन्युफैक्चरर की कुछ चिंताओं के बाद विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना में संशोधन पर विचार कर रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अधिकारी ने कहा था कि सरकार विशेष इस्पात के उत्पादन के लिए एक समान प्रोत्साहन देने की योजना पर काम करने के साथ इसमें अधिक ग्रेड शामिल करने पर विचार कर रही है....विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले सामान के लिए.
05:05 PM IST