Dabur Q1 Results: FMCG कंपनी ने जारी किए नतीजे, हुआ ₹464 करोड़ का मुनाफा
Dabur Q1 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 464 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.
Dabur Q1 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 464 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 440 करोड़ रुपए था. शेयर BSE पर करीब डेढ़ फीसदी की कमजोरी के साथ 558.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
आय, मार्जिन और EBITDA में पॉजिटिव ग्रोथ
एक्सचेंज फाइलिंग में Dabur India ने बताया कि कंपनी की कंसो आय 3130 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 2822 करोड़ रुपए थी. जून तिमाही में डाबर इंडिया का कामकाजीर मुनाफा भी बढ़ा है. यह 543 करोड़ रुपए से बढ़कर 604 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. पहली तिमाही में कंपनी का मार्जिन 19.2% से बढ़कर 19.3% हो गया है.
नतीजों के बाद शेयर पर एक्सपर्ट की राय
निर्मल बंग के कुणाल शाह ने कहा कि शेयर आज गैपडाउन खुला. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए 565 रुपए का लेवल काफी अहमियत रखता है. इसके ऊपर निकलने के बाद ही शेयर में कोई रिकवरी देखने को मिलेगा. फिलहाल शेयर में वेट एंड वॉच की स्ट्रैटेजी रहेगी. उन्होंने कहा शेयर अभी कोई नया लेवल लेने की सलाह नहीं है. शेयर 565 रुपए के पार निकले तब खरीदारी करें.
02:56 PM IST