कॉन्टैक्टलेस होगी पिज्जा-बर्गर की डिलिवरी, McDonalds-KFC की 31 मार्च तक रेस्त्रां सर्विस बंद
दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेस्टोरेंट के 31 मार्च तक बंद होने के बाद फूड चेन मैकडोनाल्ड (McDonalds) और केएफसी (KFC) ने भी अपनी सर्विस बंद कर दी हैं.
फूड चेन मैकडोनाल्ड और KFC अब सिर्फ ऑर्डर को डिलिवर करेंगे.
फूड चेन मैकडोनाल्ड और KFC अब सिर्फ ऑर्डर को डिलिवर करेंगे.
कोरोना वायरस का डंक अब रेस्त्रां सर्विस तक भी पहुंच गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेस्त्रां के 31 मार्च तक बंद होने के बाद फूड चेन मैकडोनाल्ड (McDonalds) और केएफसी (KFC) ने भी अपनी सर्विस बंद कर दी हैं. हालांकि, दोनों फूड चेन ने रेस्त्रां में बैठकर खाने की सर्विस पर रोक लगाई है. दोनों की तरफ से डिलिवरी सर्विस जारी रहेगी. कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई और संक्रमण से बचने के लिए फूड चेन ने यह कदम उठाया है.
कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी को बढ़ावा
भारत में फास्टफूड की दो सबसे बड़ी फूड चेन मैकडोनाल्ड और KFC अब सिर्फ ऑर्डर को डिलिवर करेंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय और तमाम राज्य सरकारों की एडवाइजरी के बाद दोनों कंपनियों ने ये फैसला लिया है. फूड चेन अब कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी को बढ़ावा दे रही हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 31 मार्च तक रेस्त्रां में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है.
क्या है कॉन्टैक्टलेस डिलिवरी
मैक्डोनाल्ड की संचालक कंपनी वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के मुताबिक, कंपनी ने कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी शुरू की है. इसमें कस्टमर तक खाना बेहद सेफ ढंग और नियमों का पालन करते हुए पहुंचाया जा रहा है. खुले हाथ से छुए बिना और उचित दूरी बनाए रखकर खाना कस्टमर तक पहुंचाया जाता है. कंपनी ने अपने सभी राइडर्स को भी सैनिटाइज रखा है. हर डिलीवरी से पहले और उसके बाद हाथों को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं. खाना रखने वाले बैग्स की भी हर 3 घंटे में सफाई की जा रही है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
डॉमिनोज की जीरो कॉन्टैक्ट डिलिवरी
डॉमिनोज पिज्जा की संचालक कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (JFL) के मुताबिक, देशभर में कंपनी के सभी 1,325 डॉमिनोज पिज्जा आउटलेट में जीरो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी शुरू हो चुकी है. जीरो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी के तहत कस्टमर कंपनी की ऐप से ऑर्डर करने वक्त ये विकल्प चुन सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, ये सभी प्रीपेड ऑर्डरों पर लागू होगा. सेफ डिलीवरी एक्सपर्ट जब भी ऑर्डर लेकर पहुंचेगा, तो वो कस्टमर के दरवाजे के सामने एक बैग में उसे रख देगा और पीछे हट जाएगा.
06:58 PM IST