पूरे देश में लॉकडाउन, नहीं होगी होम डिलीवरी, Flipkart ने भी बंद की अपनी सर्विस
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी दी है कि उसने अपनी सर्विस अगले फैसले तक रद्द कर दी हैं.
Flipkart ने अपनी तीन आपूर्ति श्रंखलाओं -किराना, गैर-बड़ी वस्तुओं और बड़ी वस्तुओं के आर्डर लेने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
Flipkart ने अपनी तीन आपूर्ति श्रंखलाओं -किराना, गैर-बड़ी वस्तुओं और बड़ी वस्तुओं के आर्डर लेने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का असर देश में बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की चपेट में आकर अबतक 9 लोगों को मौत हो चुकी है. महामारी के इस संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार की रात से पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया गया है. जरूरी सर्विस को छोड़कर सभी सेवाओं को अगले 21 दिनों के लिए रोक दिया गया है.
लॉकडाउन के हालात में ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce Company) ने भी अपने कारोबार को कुछ समय के लिए रोकने का फैसला किया है. इस कड़ी में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने कहा कि उसने परिचालन और सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है, जिसमें किराना वस्तुएं भी शामिल हैं. यह फैसला 21 दिनों तक लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया. हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में आवश्यक सामानों और सेवाओं को प्रदान करने की अनुमति दी थी.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी तीन आपूर्ति श्रंखलाओं -किराना, गैर-बड़ी वस्तुओं और बड़ी वस्तुओं के आर्डर लेने पर 25 मार्च से अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
TRENDING NOW
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी दी है, जहां एक पोस्ट में लिखा है, "हेलो, भारतीय साथियों, हम अपना कामकाज अस्थायी रूप से रोक रहे हैं. आपकी जरूरत हमेशा से ही हमारी प्राथमिकता रही है और हमारा यह वायदा है कि जितनी जल्दी संभव होगा, हम आपकी सेवा के लिए वापस आएंगे."
फ्लिपकार्ट ने कहा, "अभी जो कठिन हालात हैं ऐसा कभी नहीं देखा गया. इसके पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि सुरक्षित रहने के लिए लोगों को अलग-अलग रहना पड़ा हो. इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि देश की मदद के लिए घर में बैठना पड़ा हो. हम आपसे यह आग्रह करते हैं कि घर में रहें और सुरक्षित रहें, हम फिर आपकी सेवा में होंगे."
कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में, फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श मेनन ने लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारी इसका मूल्यांकन करेंगे कि सरकार और हितधारकों के परामर्श से आपूर्ति श्रंखलाओं को वापस कैसे शुरू किया जाए लेकिन फिलहाल कोई भी आर्डर स्वीकार नहीं होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
d
गौरतलब है कि देशभर में लॉकडाउन की वजह से एमेजॉन और ग्रॉफर्स जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने काम को फिलहाल रोक दिया दिया है.
04:09 PM IST