MakeMyTrip और OYO पर लगा 392 करोड़ का भारी जुर्माना, जानिए CCI ने क्यों लगाया फाइन?
सरकारी एंजेसी ने हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO पर भी जुर्माना लगाया है. क्योंकि एजेंसी ने जांच में पाया कि मेक माय ट्रिप ने अपने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर OYO को प्राथमिकता दी थी.
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दो कंपनियों पर भारी जुर्माना ठोका है. ऑनलाइन ट्रैवल फर्म MakeMyTrip-Goibibo (MMT-go) और हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो (OYO) पर 392 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी है. इन कंपनियों पर अनुचित कारोबारी गतिविधियों के चलते जुर्माना लगा है.
दो कंपनियों पर CCI ने ठोका जुर्माना
CCI के आदेश के मुताबिक MakeMyTrip-Goibibo (MMT-go) पर 223-48 करोड़ रुपए और ओयो (OYO) पर 168.88 करोड़ की पेनाल्टी लगी है. एजेंसी के मुताबिक MakeMyTrip पर आरोप है कि उसने होटल भागीदारों के साथ अपने समझौतों में मूल्य समानता लागू किया है.
जुर्माने के साथ डील बदलने के भी आदेश
इस तरह के समझौतों के तहत, होटल भागीदारों को अपने कमरे किसी दूसरे मंच पर या अपने ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर उस प्राइस से कम प्राइस पर देने की अनुमति नहीं है, जिस प्राइस पर वे इन दोनों संस्थाओं के प्लेटफॉर्म पर ऑफर कर रहे हैं. CCI ने कंपनी पर जुर्माने के साथ ही होटल और होटल चेन के साथ अपनी डील की बदलने को भी कहा है.
OYO और MMT-go की मिलीभगत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकारी एंजेसी ने हॉस्पिटैलिटी कंपनी OYO पर भी जुर्माना लगाया है. क्योंकि एजेंसी ने जांच में पाया कि मेक माय ट्रिप ने अपने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर OYO को प्राथमिकता दी थी. इससे सेक्टर की अन्य कंपनियों पर भी असर पड़ा. साथ ही उनकी बाजार तक पहुंच भी प्रभावित हुई. CCI ने कहा कि इन दोनों कंपनियों की मिलीभगत से अन्य कंपनियों पर असर पड़ा.
बता दें कि CCI ने 3 साल पहले अक्टूबर 2019 में मामले की जांच के आदेश दिए थे. इसी मामले ये बड़ी कार्रवाई की गई है. मेक माय ट्रिप ने ऑनलाइट ट्रैवल के साथ होटल और पैकेज बिजनेस सेक्टर में सर्विस देती है.
09:30 AM IST