Canara Bank Q3 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, प्रॉफिट में 92% का उछाल, Bad Loans में गिरावट
Canara Bank Q3 Results: बैंक के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. बैंक के तिमाही नतीजों की बात करें तो स्टैंडअलोन प्रॉफिट (Standalone Profit) में 92 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
Canara Bank Q3 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां तीसरी तिमाही (Q3 Results) के नतीजे पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में सरकारी क्षेत्र के बैंक Canara Bank ने भी अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. बैंक ने सोमवार (23 जनवरी) के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. बैंक के नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. बैंक के तिमाही नतीजों की बात करें तो स्टैंडअलोन प्रॉफिट (Standalone Profit) में 92 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और ये बैंक का मुनाफा 2882 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.
कैसे रहे बैंक के नतीजे?
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. बैंक का स्टैंडअलोन NII 6945 करोड़ रुपए से बढ़कर 8600 करोड़ रुपए दर्ज किया गया. हालांकि इसका अनुमान 7830 करोड़ रुपए लगाया गया था. ये आंकड़ा साल दर साल का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुनाफे की बात करें तो बैंक के मुनाफे में 92 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा (Standalone Profit) 1502 करोड़ रुपए से बढ़कर 2882 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. हालांकि इसका अनुमान 2620 करोड़ रुपए का था.
Canara Bank: ग्रॉस और नेट NPA की परफॉर्मेंस
इसके अलावा बैंक के ग्रॉस और नेट NPA की बात करें तो इस मोर्चे पर बैंक को पॉजिटिव न्यूज मिली है. बैंक का ग्रॉस NPA 6.37 फीसदी से घटकर 5.89 फीसदी हो गया है और ये आंकड़ा तिमाही दर तिमाही का है. इसके अलावा नेट NPA 2.19 फीसदी से घटकर 1.96 फीसदी हो गया है.
ये भी पढ़ें: Q3 Results: IDFC First Bank ने किया कमाल, 3 महीने में मुनाफा हुआ डबल, ब्याज आय 27% बढ़ी
Canara Bank: प्रोविजनिंग और इनकम कैसी रही?
इसके अलावा बैंक का प्रोविजन 2244 करोड़ रुपए से बढ़कर 3120 करोड़ रुपए हो गया है और ये साल दर साल का आंकड़ा है. बता दें कि बैंक के प्रोविजन में इस तिमाही 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 31 दिसंबर तक प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 86.32 फीसदी रहा है.
रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने बताया कि बैंक की कुल आय इस तिमाही 26218 करोड़ रुपए रही. हालांकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की कुल आय 21312 करोड़ रुपए रही थी. इसके अलावा कुल ब्याज इनकम 2221 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 17701 करोड़ रुपए रही थी.
01:44 PM IST