BOX OFFICE पर ठगे गए आमिर खान, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कमाई में भारी गिरावट
Thugs of Hindostan फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ और रोनित रॉय सहित कई बॉलीवुड सितारों ने काम किया है.
Thugs of Hindostan की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. चर्चा है कि यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी.
Thugs of Hindostan की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. चर्चा है कि यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी.
आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर पाने में कामयाब नहीं हुई है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि तीन दिन में यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, लेकिन, कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. चर्चा है कि यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी. इस फिल्म के निर्माण पर 300 करोड़ की लागत आई थी.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से रविवार को 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने लगभग 16.50 से 17 करोड़ के बीच की कमाई की थी. सोमवार को यह कमाई गिरकर महज 5.25 करोड़ रुपये पर आ गई. फिल्म समीक्षक तरण आर्दश के मुताबिक, इससे पहले फिल्म ने शनिवार को 22.75 और शुक्रवार को कुल 28.25 करोड़ रुपये बटोरे थे.
ओपनिंग का रिकॉर्ड
हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बनाया था. रिलीज के दिन यानी गुरुवार को इस फिल्म ने कुल 50.75 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी.
TRENDING NOW
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की पहले दिन की कमाई, फिल्म 'संजू' के पहले दिन के कलेक्शन (34.75 करोड़) से तकरीबन ढ़ेड़ गुना आगे रही. तरण आदर्श के मुताबिक 'संजू' के अलावा 'रेस 3' ने ओपनिंग कलेक्शन 29.17, 'गोल्ड' ने 25.25 और 'बागी 2' ने 25.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस हिसाब से साल की टॉप 5 में से कोई भी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के आसपास भी नजर नहीं आ रही. हालांकि इस फिल्म ने अपने डिजिटल राइट्स से भी तगड़ी रकम वसूल की है. जिसके कारण इसके नाम यह रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है कि यह अब तक की सबसे कीमती डिजिटल राइट्स वाली फिल्म है. आमिर और अमिताभ की इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं. इससे पहले इस रिकॉर्ड की बात की जाए तो सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके थे.
ये है कहानी
यश राज बैनर्स के तले बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ और रोनित रॉय सहित कई बॉलीवुड सितारों ने काम किया है. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की कहानी 1795 के उस दौर की है, जब भारत में अंग्रेजों का राज शुरू हो चुका था. अंग्रेजों ने देश के कई राज्यों पर अपना कब्जा कर लिया था और जो राज्य बचे हुए थे, वे उन पर कब्जा करने को तैयार हो रहे थे.
इसी बीच अंग्रेजों की नजर एक रियासत रौनकपुर पर पड़ी और अंग्रेज कमांडर जॉन क्लाइव (लॉयड ओवेन) ने धोखे से उस पर कब्जा लेता है. अंग्रेजी अफसर क्लाइव धोखे से न केवल मिर्जा साहब का राज-पाठ हथिया लेता है बल्कि उनके पूरे परिवार को मौत के घाट भी उतार देता है. फिर राजा के परिवार की हत्या कर दी जाती है, लेकिन उसकी बेटी जफीरा (फातिमा सना शेख) को राज्य का वफादार खुदाबख्श आजाद (अमिताभ बच्चन) बचा कर ले जाता है. इसके बाद पूरी फिल्म में आपको केवल खुदाबख्श और जफीरा के बदले की कहानी ही दिखाई देती है.
09:07 PM IST