नमकीन बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों की करा दी मौज, लगा 10% का अपर सर्किट; ये है बड़ा ट्रिगर
Bikaji Foods Share News: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का तगड़ा मौका बनता है. ऐसा ही एक शेयर Bikaji Foods है, जो खबरों के चलते नए हाई पर पहुंच गया है.
Bikaji Foods Share News: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का तगड़ा मौका बनता है. ऐसा ही एक शेयर Bikaji Foods है, जो खबरों के चलते नए हाई पर पहुंच गया है. बाजार की तेजी में शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इसके बाद शेयर ने 52 वीक का नया हाई बनाया. इससे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 40 रुपए का धमाकेदार मुनाफा हो गया. क्योंकि इंट्राडे में शेयर 468.95 रुपए के स्तर तक भी पहुंचा.
Bikaji Foods की नई सब्सिडियरी
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि Bikaji Foods ने Bhujialalji ltd में 49% हिस्सा खरीदा है. कंपनी ने 5.1 करोड़ रुपए में 49% हिस्सा खरीदा है. इसके बाद Bhujialalji कंपनी की नई सब्सिडियरी बन गई. इसके अलावा कंपनी ने 396 CCDs भी खरीदा है.
पिछले साल नवंबर में खुला था IPO
Bikaji Foods के शेयर एक्सचेंज पर 16 नवंबर, 2022 को लिस्ट हुए थे. कंपनी का IPO 3 नवंबर से 7 नवंबर, 2022 तक खुला था, जिसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. अंतिम दिन पब्लिक इश्यू 26.67 गुना भरकर बंद हुआ था. IPO में प्राइस बैंड 285-300 रुपएए प्रति शेयर फिक्स किया गया था. इस लिहाज से शेयर का इश्यू प्राइस 300 रुपए था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:09 PM IST