Navratna कंपनी NMDC के लिए बड़ी खबर, स्टील प्लांट के विनिवेश ने पकड़ी रफ्तार; 52 वीक हाई पर शेयर
Navratna Company: NMDC के नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश ने रफ्तार पकड़ी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नगरनार स्टील प्लांट विजिट शुरू होगी.
Navratna company NMDC stocks
Navratna company NMDC stocks
Navratna Company NMDC: माइनिंग एंड मिनरल्स सेक्टर की सरकारी 'नवरत्न' कंपनी NMDC के लिए बड़ी खबर आई है. NMDC के नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश ने रफ्तार पकड़ी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से नगरनार स्टील प्लांट विजिट शुरू होगी. विनिवेश के EOI में भाग लेने वाली कंपनियों के लिए प्लांट का दौरा जल्द शुरू होगा. इस बीच, शुक्रवार को NMDC के स्टॉक में शुरुआती सेशन में अच्छा मूव देखने को मिल रहा है. शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. 2023 में अब तक शेयर करीब 28 फीसदी उछल चुका है.
प्लांट विजिट के बाद फाइनेंशियल बिड
सूत्रों के मुताबिक, नगरनार स्टील प्लांट विजिट के बाद DIPAM फाइनेंशियल बिड बुला सकता है. हाल ही में नगरनार स्टील प्लांट में HRC का प्रोडक्शन शुरू हुआ है. बता दें, DIPAM और NMDC प्रोडक्शन शुरू होने के बाद ही विनिवेश के पक्ष में थे. सरकार तकरीबन 50.79 फीसदी हिस्सा कंपनी में बेचना चाहती है. ब ने करीब 24000 करोड़ का निवेश किया है.
NMDC: 6 महीने में 45% भागा शेयर, रिकार्ड हाई पर
Navratna कंपनी NMDC के शेयर में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को शुरुआती सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया और साल के रिकॉर्ड हाई (164) पर पहुंच गया. 12 अक्टूबर 2023 को शेयर 159 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते 6 महीने में शेयर 45 फीसदी से ज्यादा भाग चुका है. वहीं, बीते 1 साल में इस 'नवरत्न' स्टॉक का रिटर्न 25 फीसदी से रहा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 47,402 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:30 PM IST