रेलवे और डिफेंस ऑर्डर से चमकेगा यह Miniratna Stock, निवेशकों की हो जाएगी मौज
मिनिरत्न कंपनी BEML Share में आज 6 फीसदी की शानदार तेजी रही. मैनेजमेंट ने कहा कि उसे इंडियन रेलवे और डिफेंस से हजारों करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. आने वाले कुछ सालों में इसका ऑर्डर कई गुना बढ़ जाएगा.
Miniratna Stock बीईएमएल के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 6 फीसदी उछाल के साथ यह 2041 रुपए (BEML Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी का कारोबार तीन सेगमेंट में फैला हुआ है. कंपनी की सर्विस डिफेंस एंड एयरोस्पेस, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन और रेल एंड मेट्रो में है. दरअसल मैनेजमेंट ने कंपनी के आउटलुक को मजबूत कमेंटरी की है. कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में रेलवे और डिफेंस से मिलने वाले ऑर्डर के बारे में बताया है.
BEML Order from Indian Railway
इंडियन रेलवे ने 2030 तक 800 और वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसका फायदा BEML को होगा. इसके लिए रेलवे मेंटिनेंस समेत टोटल कैपिटल एक्सपेंडिचर करीब 2 लाख करोड़ रुपए का करेगी. इसमें बीईएमएल लिमिटेड को अगले 5-7 सालों में 70 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने का अनुमान है.
BEML में आई जोरदार तेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 17, 2023
🔸रेलवे ने 2030 तक 800 नई वंदे भारत ट्रेन का लक्ष्य रखा
🔸नई वंदे भारत ट्रेन/मेंटेनेंस पर ₹2 Lk Cr खर्च करेगी सरकार#BEML #VandeBharatExpress @ArmanNahar pic.twitter.com/3CEZjDxEFK
BEML order from Defence Sector
डिफेंस सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने साल 2002 में आर्मर्ड व्हीकल जारी किया था. अब उसके मेंटिनेंस का ऑर्डर आने वाला है. आर्मर्ड व्हीकल मेंटिनेंस का यह ऑर्डर करीब 3500 करोड़ रुपए का रहेगा. 300 नए व्हीकल का फ्रेश ऑर्डर मिलने की उम्मीद है जो करीब 5000 करोड़ रुपए का होगा. कुल मिलाकर कंपनी को 8500 करोड़ का ऑर्डर डिफेंस से मिलने की उम्मीद है. मैनेजमेंट का मानना है कि FY26 और FY2027 में कंपनी को केवल डिफेंस से 5000 करोड़ रुपए के सालाना ऑर्डर मिल सकते हैं.
BEML Order Book Updates
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE को शेयर की गई सूचना में कंपनी ने जून तिमाही के लिए ऑर्डर बुक की जानकारी दी है वह 30 जून 2023 के आधार पर 9800 करोड़ रुपए का है. जून तिमाही शुरू होने से पहले कंपनी का ऑर्डर बुक 8570 करोड़ रुपए का था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 1792 करोड़ रुपए के फ्रेश ऑर्डर मिले हैं. 562 करोड़ रुपए का ऑर्डर एग्जीक्यूट किया गया है. कुल मिलाकर 9800 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक अभी ओपन है. इस साल कंपनी 3026 करोड़ रुपए के ऑर्डर को एग्जीक्यूट करने का लक्ष्य रखा है. 2024 के लिए यह लक्ष्य 6774 करोड़ रुपए का है.
सैलरी पर खर्च घटाएगी कंपनी
कंपनी ने कर्मचारियों पर होने वाले खर्च को लेकर कहा कि वे इसे कुल इनकम का 20 फीसदी से नीचे लाएंगे. करीब 900 एंप्लॉयी आने वाले दो सालों में रिटायर हो जाएंगे. इसके अलावा कंपनी फ्रेश हायरिंग भी कर रही है ताकि कामकाज के संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
BEML Share performance
इस स्टॉक ने बीते कुछ महीनों में शानदार एक्शन दिखाया है. एक हफ्ते में इस शेयर में 3 फीसदी, एक महीने में 26 फीसदी, तीन महीने में 44 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में 13 फीसदी और तीन साल में 185 फीसदी का रिटर्न दिया है. जून तिमाही के रिजल्ट की बात करें कंसोलिडेटेड सालाना आधार पर नेट सेल्स 13.79 फीसदी की गिरावट के साथ 577 करोड़ रुपए रही. कंपनी को 75 करोड़ का घाटा हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:52 PM IST