जेट एयरवेज के खिलाफ शुरू हुई ये कार्रवाई, शेयर बाजार को कंपनी ने दी सूचना
टिकाऊ उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी सोनी इंडिया को चालू वित्त वर्ष में बिक्री में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी ने महंगे टेलीविजन, ऑडियो उत्पादों एवं कैमरों की बिक्री में बढ़ोत्तरी के बल पर यह उम्मीद जाहिर की है.
जेट एयरवेज पर शुरू हुई ये कार्रवाई (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज पर शुरू हुई ये कार्रवाई (फाइल फोटो)
कर्ज के बोझ से दबी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू हो चुकी है. जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल से बंद है. ऋणदाताओं ने इससे पहले इसी महीने एयरलाइन के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए मतदान किया था.
NCLT में है मामला
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई, पीठ ने 20 जून को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा 26 ऋणदाताओं की ओर से दायरा दिवाला याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था.
शेयर बाजार को दी ये जानकारी
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेट एयरवेज ने कहा, ‘‘एनसीएलटी की मुंबई पीठ के 20 जून के आदेश के अनुसार जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत कॉरपोरेट दिवाला निपटान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू हो गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जेट एयरवेज पर बैंकों के बकाया हैं इतने रुपये
इसमें आगे कहा गया है कि सीआईआरपी शुरू होने के बाद कंपनी के निदेशक मंडल के सभी अधिकार निलंबित हो गए हैं और अब अंतरिम निपटान पेशेवर द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाएगा. जेट एयरवेज पर बैंकों का 8,000 करोड़ रुपये का बकाया है. इसके अलावा एयरलाइन पर वेंडरों, पट्टे पर विमान देने वालों और कर्मचारियों का भी हजारों करोड़ रुपये का बकाया है.
03:59 PM IST