Axis Bank ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट्स; प्रॉफिट, मार्जिन और इंटरेस्ट इनकम में अच्छा सुधार
Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में 10 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. इंटरेस्ट इनकम और मार्जिन में भी तेजी आई है.
Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 10360 करोड़ रुपए से बढ़कर 12314 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी उछाल के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा. एक्सिस बैंक का शेयर 956 रुपए पर बंद हुआ.
NII 19% और प्रॉफिट 10% उछला
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 12315 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 फीसदी रहा जो सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा है. ऑपरेटिंग प्रॉपिट 12 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 85632 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा.
NPA में अच्छी गिरावट आई है
ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 18.67 फीसदी रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.83 फीसदी रहा. सालाना आधार पर ग्रॉस एनपीए 77 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 1.73 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर इसमें 23 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही. नेट एनपीए 15 बेसिस प्वाइंट्स के सालाना और 5 बेसिस प्वाइंट्स की तिमाही गिरावट के साथ 0.36 फीसदी रहा. Q2 में एक्सिस बैंक ने 12 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किया है.
पहली छमाही में ओवरऑल अच्छा ग्रोथ दर्ज किया गया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहली छमाही में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 23 फीसदी उछाल के साथ 24273 करोड़ रुपए रही. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19 फीसदी उछाल के साथ 17028 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 28 फीसदी उछाल के साथ 17446 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछाल के साथ 9455 करोड़ रुपए रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:33 PM IST