इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में कमाई का बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: ब्रोकरेज ने 702 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस से 10 फीसदी की तेजी आ सकती है.
AUSFB Share Price Target: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AUSFB) एक रिटेल-केंद्रित स्मॉल फाइनेंस बैंक है जो व्हीकल फाइनेंस, एसएमई, होम लोन और बिजनेस बैंकिंग सहित डाइवर्सिफाई रेंज के प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है. इसके टारगेट मार्केट लो और मिडिल इनकम वाले इंडिविजुअल और बिजनेसेस शामिल हैं जिनकी फॉर्मल बैंकिंग और फाइनेंस चैलन तक सीमित या कोई पहुंच नहीं है. दिसंबर 2023 तक, बैंक पूरे भारत में 1,049 टच प्वाइंट के माध्यम से काम करता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत बिजनेस ग्रोथ जारी रहेगी. इसी फैक्टर के कारण ब्रोकरेज ने इस शेयर में 'BUY' की सलाह दी है. शेयर अभी 638.35 के स्तर पर है.
AUSFB ग्रोथ आउटलुक
Axis सिक्योरिटीज के मुताबिक, AU Small Finance Bank का लक्ष्य FY27E तक जमा में 23-25% CAGR का लक्ष्य रखकर अपनी विकास गति को बनाए रखना है, मुख्य रूप से इंडिविजुल और रिटेल डिपॉजिट पर ध्यान केंद्रित करना है. एसएफबी, एयूएसएफबी के पास डाइवर्स कस्टमर सेगमेंट के लिए उत्पादों की कॉम्प्रिहेंसिव रेंज पेश करने की क्षमता होगी. हमारा अनुमान है कि AUSFB FY24-26E में जमा/अग्रिम के मामले में 32/34% CAGR ग्रोथ (विलय प्रभाव सहित) हासिल करेगा.
ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Construction Stock, ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज; सालभर में दिया 175% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज के मुताबिक, ज्यादा यील्ड देने वाले बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में एयूएसएफबी के रणनीतिक बदलाव से बैंक के मार्जिन को और समर्थन मिलना चाहिए. क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो को छोड़कर, क्रेडिट लागत और एसेट क्वालिटी के रुझान काफी हद तक नॉर्मल हो गए हैं. मैनेजमेंट ने नोट किया है कि नियर टर्म में जब तक क्रेडिट कार्ड बुक तैयार नहीं हो जाती और सीज़न नहीं हो जाता, क्रेडिट लागत 6-7% के बीच रहेगी और अंततः उद्योग औसत के करीब स्थिर हो जाएगा. फिनकेयर एसएफबी के साथ विलय के बाद माइक्रोफाइनेंस क्रेडिट लागत लगभग 3% तक सीमित होने की उम्मीद है.
AUSFB Share Price Target
Axis सिक्योरिटीज ने AU Small Finance Bank के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 702 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस दिया है. करंट प्राइस से इसमें 10 फीसदी की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: बंपर मुनाफा देंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए टारगेट
AU Small Finance Bank Share Price History
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर का 52 वीक हाई 813 और लो 554 है. बैंक का मार्केट कैप 42,715.99 करोड़ रुपये है. दो हफ्ते में शयेर 13 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक 20 फीसदी और 6 महीने में 11 फीसदी गिरा है. एक साल में शेयर में 10 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:07 PM IST