अश्विनी भाटिया को बड़ी जिम्मेदारी, एसबीआई म्युचूअल फंड के एमडी-सीईओ बने
एसबीआई म्युचूअल फंड ने अश्विनी भाटिया को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
नई दिल्ली : एसबीआई म्युचूअल फंड ने बुधवार को कहा कि उसने अश्विनी भाटिया को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि भाटिया अनुराधा राव का स्थान लेंगी. राव भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उप प्रबंध निदेशक बनकर लौट रही हैं.
भाटिया एसबीआई म्युचूअल फंड से जुड़ने से पहले एसबीआई के पूरे ऋण ढांचे और प्रसंस्करण को बदलने की प्रक्रिया के प्रभारी थे. वह एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के अध्यक्ष, मुख्य परिचालन अधिकारी तथा पूर्णकालिक निदेशक भी रह चुके हैं. वह एसबीआई से 33 साल से जुड़े हुए हैं.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Sep 09, 2018
07:57 PM IST
07:57 PM IST
ट्रेंडिंग न्यूज़