Ashok Leyland पर आई बड़ी खबर, इस कंपनी को खरीदने का किया ऐलान
Ashok Leyland Share Price: हिंदुजा समूह (Hinduja group) की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने ओएचएम ग्लोबल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (OHM India) का पूरा अधिग्रहण करने की घोषणा की.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Ashok Leyland Share Price: हिंदुजा समूह (Hinduja group) की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने ओएचएम ग्लोबल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (OHM India) का पूरा अधिग्रहण करने की घोषणा की. अशोक लेलैंड ने कहा कि वह इस कंपनी में 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
कंपनी ने शेयर बाजारों को इस अधिग्रहण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ओएचएम ग्लोबल मोबिलिटी , ओएचएम इंटरनेशनल मोबिलिटी लिमिटेड यूके के पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है और इसमें प्रोमोटर्स कंपनी हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड की 20% प्रत्यक्ष हिस्सेदारी है. वहीं ओएचएम इंटरनेशनल में हिंदुजा ऑटोमोटिव की अपनी सब्सिडियरीज के साथ कुल हिस्सेदारी 43.23% है.
ये भी पढ़ें- ITC का शेयर खरीदने वालों को तोहफा! हर 10 शेयर के बदले मिलेगा ITC Hotels का एक शेयर, Q1 मुनाफा 16% बढ़ा
अधिग्रहण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस का हिस्सा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने कहा कि यह अधिग्रहण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार संबंधी उसकी रणनीति का ही हिस्सा है. इससे कंपनी को अपनी परिचालन दक्षता और संयोजन में सुधार होने की उम्मीद है. ओएचएम ग्लोबल (OHM India) का गठन कंपनी ने मार्च, 2021 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेवाओं के परिवहन, लॉजिस्टिक परिचालन और प्रबंधन के लिए किया था. हालांकि, अभी तक इसका परिचालन शुरू नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
OHM India में 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी अशोक लेलैंड
अशोक लेलैंड ने कहा कि वह ओएचएम इंडिया (OHM India) का अधिग्रहण करने के बाद इसमें एक या अधिक किस्तों में 300 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि ओएचएम इंडिया के पास 1 लाख रुपये की पेड अप कैपिटल है. इस अधिग्रहण की लागत 10 रुपये प्रति शेयर है. इसका अधिग्रहण मूल्य एक इंडिपेंडेट अप्रेजर के वैल्युएशन पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:15 PM IST