दिग्गज ऑटो कंपनी को मिला 1666 बस बनाने का मेगा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बस बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी Ashok Leyland को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट से 1666 बस का मेगा ऑर्डर मिला है. मार्च 2024 तक सप्लाई करनी होगी. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड को 1666 बस बनाने का मेगा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स से मिला है. यह ऑर्डर BS-VI डीजल इंजन पैसेंजर बस को लेकर मिला है. इस ऑटो स्टॉक में करीब पौने एक फीसदी की तेजी है और यह 175 रुपए (Ashok Leyland Share Price) के स्तर पर है. इससे पहले कंपनी को 29 सितंबर को गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट से 1282 बस बनाने का ऑर्डर मिला था.
1666 डीजल फ्यूल बस का मिला ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, अशोक लीलैंड तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट को 1666 बस की सप्लाई करेगी जो डीजल फ्यूल पर चलने वाली होगी. ये बसें रूरल और टाउन एंड हिल एरिया में अपना सर्विस देगी. इसमें एडवांस iGen6 BSVI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बस में 197 hp की इंजन का इस्तेमाल होगा जिसकी क्षमता 147 kW होगी.
मार्च 2024 तक होगी सप्लाई
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच इन बसों की सप्लाई की जाएगी. कुल मिलाकर अगले छह महीने के लिए यह ऑर्डर जबरदस्त रेवेन्यू की विजिबिलिटी देता है. कंपनी ने बताया कि यह किसी भी स्टेट ट्रांसपोर्ट से मिलने वाला सबसे बड़ा ऑर्डर है. तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स के बेड़े में 18000 से अधिक बसें अशोक लीलैंड की हैं. स्टेट ट्रांसपोर्ट में चलने वाली 90 फीसदी बसें इसी कंपनी की हैं. फिलहाल डील वैल्यु को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है.
Ashok Leyland Share Price History
TRENDING NOW
NSE पर अशोक लीलैंड का शेयर 175 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 191 रुपए का है जो इसने 16 अगस्त को बनाया था. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 2.2 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है. एक महीने में 2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न केवल 3 फीसदी और छह महीने का रिटर्न 27 फीसदी है. सितंबर महीने में डोमेस्टिक सेल्स में सालाना आधार पर 10 फीसदी और डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट मिलाकर 9 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST