Apple की Goldman Sachs के साथ साझेदारी खत्म करने की प्लानिंग, जानें क्या है इसकी वजह
Apple ग्लोबल निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के साथ अपने एप्पल कार्ड को लेकर साझेदारी समाप्त कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक टेक दिग्गज ने हाल ही में गोल्डमैन को अगले लगभग 12 से 15 महीनों में कॉन्ट्रैक्ट से एग्जिट करने का प्रस्ताव भेजा है. हालांकि, एप्पल या गोल्डमैन सैक्स ने अभी तक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है.
एप्पल (Apple) ग्लोबल निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के साथ अपने एप्पल कार्ड को लेकर साझेदारी समाप्त कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone निर्माता ने गोल्डमैन सैक्स को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अगले 12 से 15 महीनों के भीतर अपनी साझेदारी समाप्त करने को कहा गया है.
एप्पल और गोल्डमैन सैक्स की साझेदारी
रिपोर्ट में मंगलवार देर रात कहा गया कि एग्जिट करने से उनकी टोटल कन्ज्यूमर साझेदारी कवर हो जाएगी जिसमें 2019 में कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए क्रेडिट कार्ड और इस साल शुरू किए गए सेविंग्स अकाउंट भी शामिल है. गोल्डमैन सैक्स वर्तमान में एप्पल कार्ड जारी करता है और कंपनी के सेविंग्स अकाउंट को अधिकार देता है.
12 से 15 महीनों में कॉन्ट्रैक्ट से एग्जिट करने का प्रस्ताव
इससे पहले की रिपोर्ट्स ने संकेत दिया था कि उनकी साझेदारी अच्छी नहीं चल रही है और गोल्डमैन सैक्स ने कथित तौर पर एप्पल कार्ड को अमेरिकन एक्सप्रेस पर उतारने की योजना बनाई थी. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, टेक दिग्गज ने हाल ही में गोल्डमैन को अगले लगभग 12 से 15 महीनों में कॉन्ट्रैक्ट से एग्जिट करने का प्रस्ताव भेजा है. हालांकि, एप्पल या गोल्डमैन सैक्स ने अभी तक रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल कार्ड के फीचर
अगस्त में, iPhone निर्माता ने कहा कि गोल्डमैन सैक्स द्वारा एप्पल कार्ड के सेविंग्स अकाउंट में अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से 10 बिलियन डॉलर से अधिक की जमा राशि देखी गई है. सेविंग्स के लॉन्च के बाद से, 97 फीसदी कस्टमर्स ने अपने डेली कैश को ऑटोमैटिक रूप से अकाउंट में जमा करने का विकल्प चुना, जिससे यूजर्स आसानी से हेल्दी सेविंग्स की आदतें स्थापित कर सकते हैं और जारी रख सकते हैं.
iPhone पर वॉलेट में निर्मित, एप्पल कार्ड ने आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाकर, सभी शुल्कों को समाप्त कर, यूजर्स को कम ब्याज का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित कर, यूजर्स को एप्पल से अपेक्षित गोपनीयता और सुरक्षा प्रदान कर और हर खरीदारी पर डेली कैश की पेशकश कर क्रेडिट कार्ड एक्सपीरियंस को बदल दिया है.
01:57 PM IST