Amazon का Prime Day सेल आज आधी रात से हो रहा शुरू, शानदार डील्स और डिस्काउंट मिलेगा
Amazon: अमेजन के इस शानदार सेल में अगर आप HDFC Bank के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
अमेजन के आज रात शुरू होने वाले इस प्राइम सेल में हर सेगमेंट की ब्रांडेड चीज खरीद सकेंगे. (फोटो साभार - amazon.in)
अमेजन के आज रात शुरू होने वाले इस प्राइम सेल में हर सेगमेंट की ब्रांडेड चीज खरीद सकेंगे. (फोटो साभार - amazon.in)
दुनिया की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon आज आधी रात से यानी रात 12 बजे से बहुप्रतीक्षित Prime Day सेल शुरू करने जा रही है. यह सेल 15-16 जुलाई तक चलेगा. 48 घंटों तक चलने वाली इस सेल में एक्सक्लूसिव सेल्स, बेस्ड डील्स और डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी. कंपनी ने कहा कि इस सेल में अमेजन प्राइम के प्राइम मेंबर के लिए शॉपिंग, सेविंग और मनोरंजन के लिए इस साल 1,000 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे. इसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की चीजें शामिल होंगी.
HDFC Bank के कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा
अमेजन के इस शानदार सेल में अगर आप HDFC Bank के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank Credit Card पर आपको अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे. कंपनी इसके अलावा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और Bajaj Finserv EMI cards पर नो कॉस्ट EMI भी ऑफर करेगी. एक्सक्लूसिव डील्स सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए होंगी.
प्राइम मेंबरशिप का बढ़ाया दायरा
अमेजन ने अपने प्राइम मेंबरशिप में वृद्धि के लिए हाल ही में 18 से 24 साल के युवाओं के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन में 50 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर की पेशकश की है. कंपनी का मानना है कि प्राइम डे सेल में बिक्री में इससे मदद मिलेगी. अमेजन के प्राइम मेंबर होने पर इन युवा ग्राहक को लाखों सामान या प्रॉडक्ट पर वन डे, टू डे फ्री डिलीवरी की सुविधा मुफ्त मिलती है. Amazon.in पर लगने वाले सेल या अन्य इवेंट में पहले एक्सेस और एंट्री मिलती है. सामान्य लोग 129 रुपये महीने के सब्सक्रिप्शन पर प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं.
Keys, wallets, socks, patience... life is full of things to lose, but Prime Day Deals shouldn't be one of them. Learn how to be notified as they go live here: https://t.co/LBG1QS9Db7 pic.twitter.com/i6k1PvtQCO
— Amazon.in (@amazonIN) July 13, 2019
TRENDING NOW
प्राइम डे सेल में ढेरों चीजें सस्ते में खरीद सकेंगे
अमेजन के आज रात शुरू होने वाले इस प्राइम सेल में हर सेगमेंट की ब्रांडेड चीज खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लैपटॉप, कपड़े, गैजेट्स और भी बहुत कुछ आकर्षक डील्स और डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. इसके आलावा आप फर्नीचर भी खरीद सकते हैं.
12:44 PM IST