amazon ने भारत में शुरू की ये सेवा, तीन महीने तक FREE में मिलेगी ये सुविधा
amazon ने भारत में अपनी ऑडियो बुक सेवा audible की सेवा भारत में शुरू कर दी है.
अमेजन ने भारत में अपनी नई सेवा शुरू की (फाइल फोटो)
अमेजन ने भारत में अपनी नई सेवा शुरू की (फाइल फोटो)
amazon ने भारत में अपनी ऑडियो बुक सेवा audible की सेवा भारत में शुरू कर दी है. इस सुविधा के जरिए आप किताबों को पढ़ने की बजाए उनको सुन सकते हैं. भारत में इस सेवा को प्रयोग करने के लिए आपको हर महीने 199 रुपये खर्च करने होंगे.
फ्री मिलेगी ये सेवा
यदि आप amazon के प्राइम मेम्बर हैं तो आपको ये सेवा अगले तीन महीने के लिए मुफ्त में ट्रायल के लिए मिल सकती है. वहीं यदि आप amazon के प्राइम मेम्बर नहीं हैं लेकिन नियमित ग्राहक हैं तो आपको यह सुविधा एक महीने के लिए ट्रायल के लिए मिल सकती है. वहीं amazon के एक्सक्लूसिव सदस्यों को इस सुविधा के तहत 30 फीसदी अधिक किताबें मिलेंगी जिन्हे वो सुन सकते हैं.
audible के पास हैं 2 लाख किताबें
फिलहाल audible के तहत लगभग 200000 किताबें ऑफर की जा रही हैं. जबकि audible भारत में कई कई सारे कंटेंट बनाने वालों से समझौते कर रहा है. ऐसे में आने वाले समय में इस सेवा के तहत बड़े पैमाने पर किताबें उपलब्ध हो सकती हैं. audible का प्रयास है कि भारत में लोगों को क्षेत्रीय भाषाओं में भी बड़े पैमाने पर किताबें उपलब्ध कराई जाएं. audible दुनिया भर में काफी लोकप्रिय सेवा है. अकेले अमेरिका में सुनने वाली किताबों की सेवा में audible की हिस्सेदारी 41 फीसदी की है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी ने कुत्तों के लिए भी किताबें लांच की
कंपनी ओर से कुत्तों के लिए भी किताबें लांच की गई है. कंपनी की ओर से किए गए एक शोध के अनुसार जब लोग अपने पालतू कुत्तों को घर में छोड कर चले जाते हैं तो वे अपने टीवी ऑन कर जाते हैं ताकि जानवर बोर न हो. ऐसे में अध्ययन में पाया गया कि कई किताबें जब कुत्तों को सुनाई जाती हैं तो वो काफी आरामदायक महसूस करते हैं.
04:28 PM IST