Amazon अपने 50 प्रतिशत सामान की डिलीवरी खुद ही कर रही, इन कंपनियों के लिए मुसीबत
Amazon: जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली कंपनी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के लिए तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) के कोरियर पर निर्भर है. अमेजन लॉजिस्टिक्स फिलहाल अमेरिका में एक साल में 2.5 अरब से अधिक पैकेज भेजता है, जबकि फेडएक्स तीन अरब और यूपीएस 4.7 अरब सामान डिलीवरी करते हैं.
2022 तक 10 डॉलर के पैकेज के लिए अमेजन की डिलीवरी संभवत: 6.5 अरब तक पहुंच जाएगी. (रॉयटर्स)
2022 तक 10 डॉलर के पैकेज के लिए अमेजन की डिलीवरी संभवत: 6.5 अरब तक पहुंच जाएगी. (रॉयटर्स)
दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स (e-commerce) कंपनी अमेजन (Amazon) अब वैश्विक स्तर पर अपने खुद के 50 प्रतिशत पैकेजों को विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में खुद ही पहुंचा रही है. मीडिया की खबरों में बताया गया है कि अमेजन द्वारा बड़े पैमाने पर खुद ही अपने सामान की डिलीवरी किए जाने से फेडएक्स और यूपीएस जैसे पैकेज डिलीवरी दिग्गजों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा हो गया है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, मॉर्गन स्टेनली के अनुमानों के अनुसार, विश्लेषकों का अनुमान है कि कंपनी की इन-हाउस शिपिंग और डिलीवरी सर्विस अमेजन लॉजिस्टिक्स जल्द ही अमेरिका में वितरित पैकेजों की कुल मात्रा के हिसाब से यूपीएस और फेडएक्स से भी आगे निकल जाएगी.
जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली कंपनी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के लिए तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) के कोरियर पर निर्भर है. अमेजन लॉजिस्टिक्स फिलहाल अमेरिका में एक साल में 2.5 अरब से अधिक पैकेज भेजता है, जबकि फेडएक्स तीन अरब और यूपीएस 4.7 अरब सामान डिलीवरी करते हैं.
विश्लेषकों का कहना है कि 2022 तक 10 डॉलर के पैकेज के लिए अमेजन की डिलीवरी संभवत: 6.5 अरब तक पहुंच जाएगी, जिससे यूपीएस, फेडेक्स और अन्य अमेरिकी पोस्टल सर्विस के लिए 65 अरब डॉलर के राजस्व का भारी नुकसान होगा. अपना सामान खुद भेजने के मामले में अमेजन की डिलीवरी संख्या केवल पिछले वर्ष में ही दोगुनी हो गई है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पहले जहां कंपनी अपने स्वयं के सभी पैकेजों का लगभग 20 फीसदी खुद भेजती थी, वहीं अब यह 46 फीसदी सामान खुद डिलीवरी करती है. अपनी डिलीवरी क्षमता को ओर अधिक बढ़ाने के लिए अमेजन अब अपने सामान ले जाने वाले जहाजों की संख्या में भी वृद्धि कर रही है.
05:44 PM IST