Amazon इन कस्टमर्स को फ्रीडम सेल शुरू होने से पहले देगी एंट्री, शॉपिंग में होगी बड़ी सेविंग
Amazon : प्राइम मेंबर 7 अगस्त को दिन में 12 बजे से ही इस सेल में खरीदारी कर सकेंगे. आपको बता दें आम यूजर्स को भी इस सेल में एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
इस सेल में आप स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट पा सकते हैं. (amazon)
इस सेल में आप स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट पा सकते हैं. (amazon)
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 8 से 11 अगस्त के बीच फ्रीडम सेल लेकर आ रही है, लेकिन कंपनी इस सेल के शुरू होने से पहले ही अपने प्राइम मेंबर को सेल में शॉपिंग के लिए एंट्री देगी. प्राइम मेंबर 7 अगस्त को दिन में 12 बजे से ही इस सेल में खरीदारी कर सकेंगे. आपको बता दें आम यूजर्स को भी इस सेल में एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
इस सेल में है खास
नॉन प्राइम कस्टमर इस सेल में 7-8 अगस्त की आधी रात यानी 12 बजे रात से शॉपिंग कर सकेंगे. इस सेल में कस्टमर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, बड़े डिवाइस, टीवी, रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान, अमेज़न डिवाइस जैसे सामानों पर सेलर्स की ओर से शानदार डील्स मिलेगी. डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड तथा बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा.
इसके अलावा स्मार्टफोन, टीवी, एसी जैसे हजारों उत्पादों पर स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट भी मिलेगा. अमेजन पे, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फ्रीडम सेल के दौरान शॉपिंग करने पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलेंगे. सभी कस्टमर amazon.in पर घरेलू उड़ान बुकिंग पर 2,000 रुपए तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
TRENDING NOW
स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर स्पेशल डिस्काउंट
इस सेल में आप स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट पा सकते हैं. स्मार्टफोन पर टोटल डैमेज प्रोटेक्शन कवर भी ले सकते हैं जो 199 से शुरू होगा. इसके अलावा 6000 रुपए तक के शानदार एक्सचेंज ऑफर्स, 1499 रुपए प्रति माह से शुरू नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ ले सकेंगे. हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो के3 और एलजी डब्ल्यू सीरीज़ पर ऑफर होगा.
आईफोन 6एस, एक्स, एक्सआर और अन्य हैंडसेट पर शानदार ऑफर्स ले सकते हैं. अब तक की सबसे कम कीमत पर शाओमी के स्मार्टफोन 7500 रुपए तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. सैमसंग स्मार्टफोन पर 18000 रुपए तक की छूट ले सकते हैं. इसमें 6000 रुपए के अतिरिक्त एक्सचेंज लाभ भी ले सकते हैं. इसके अलावा ऑनर स्मार्टफोन पर 20000 रुपए तक की छूट है.
(रॉयटर्स)
बड़े होम अप्लायंसेस पर भारी डिस्काउंट
अगर आप कोई बड़ा होम अप्लायंसेस अपने घर लाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन मौका होगा. इस सेल में एलजी, सैमसंग एवं व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर पर 11000 रुपए के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ 15000 रुपए तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा, सैमसंग, एलजी, हायर एवं बीपीएल के साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर्स पर 40000 रुपए से अधिक की छूट पा सकते हैं.
व्हर्लपूल, एलजी, सैमसंग और बॉश वॉशिंग मशीन पर 5000 रुपए के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ 10000 रुपए तक की छूट होगी. आईएफबी, एलजी, सैमसंग एवं बीपीएल जैसे अग्रणी माइक्रोवेव ब्रांड पर 55% तक की छूट मिलेगी. इसी तरह, एलजी, वोल्टाज़, व्हर्लपूल एवं कैरियर के एयर कंडीशनर्स पर 45% तक की छूट ले सकते हैं.
04:46 PM IST