Adani Group Stocks: आज अदानी ग्रुप की इन 4 कंपनियों के आएंगे रिजल्ट, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 60% तक टूट चुके हैं शेयर
Adani Group Stocks: आज अदानी ग्रीन, अदानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट और NDTV के रिजल्ट आएंगे. सोमवार को अदानी ट्रांसमिशन के रिजल्ट आए थे. ग्रुप के शेयरों पर दबाव जारी है और ज्यादातर शेयर 52 हफ्ते के लो पर हैं.
Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप की चार कंपनियों के आज रिजल्ट आने वाले हैं. इन कंपनियों के नाम अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदानी पोर्ट्स (Adani Ports), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) और NDTV है. सोमवार को अदानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Results) का रिजल्ट आया था. इस पूरे हफ्ते में अदानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के नतीजे आ जाएंगे.
बुधवार को अदानी पावर (Adani Power) और अदानी विल्मर (Adani Wilmar) के रिजल्ट आएंगे. गुरुवार को अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के रिजल्ट आएंगे. ACC सीमेंट का रिजल्ट पहले ही आ चुका है. अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का रिजल्ट कब आएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
Adani Transmission Q3 Results
Adani Transmission के रिजल्ट की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 73 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 478.15 करोड़ रुपए रहा. एक साल कंपनी को 283.75 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. रेवन्यू में 15.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 3037 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 2623 करोड़ रहा था. EBITDA सालाना आधार पर 28.9 फीसदी उछाल के साथ 1708 करोड़ रहा.
ACC का रिजल्ट कैसा रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ACC के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू में 7 फीसदी की तेजी आई थी और यह 4537 करोड़ रहा था. EBITDA सालाना आधार पर 32 फीसदी की गिरावट के साथ 379.14 करोड़ रहा था. एबिटा मार्जिन सालाना आधार पर 13.3 फीसदी से गिरकर 8.4 फीसदी रहा था. नेट प्रॉफिट 60 फीसदी फिसल कर 113.91 करोड़ रहा था.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद निवेशकों के 9.5 लाख करोड़ डूबे
ग्रुप के शेयरों पर दबाव जारी है. 24 जनवरी को जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है, तब से अदानी ग्रुप के शेयर्स तबाह हो चुके हैं. कंपनी का मार्केट कैप आधा हो चुका है. निवेशकों के करीब 9.5 लाख करोड़ रुपए अब तक डूब चुके हैं. ग्रुप के कई स्टॉक्स लगातार लोअर सर्किट हिट कर रहे हैं. रोजाना आधार पर इनमें 10-10 फीसदी की बड़ी गिरावट आ रही है.
Adani Group Stocks का प्रदर्शन
सोमवार को अदानी एंटरप्राइजेज, 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1573 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. अदानी टोटल गैस 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 1541 रुपए पर बंद हुआ. अदानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर 889 रुपए पर 52 हफ्ते के न्यू लो पर बंद हुआ. अदानी ट्रांसमिशन 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 1256 रुपए पर 52 हफ्ते के न्यू लो पर बंद हुआ. अदानी पोर्ट्स 9.34 फीसदी के उछाल के साथ 545.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अदानी पावर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 182.33 के स्तर पर और अदानी विल्मर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 380 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ACC 2.2 फीसदी के उछाल के साथ 1970 रुपए पर बंद हुआ. अंबुजा सीमेंट्स 1.65 फीसदी के उछाल के साथ 380 रुपए पर बंद हुआ. NDTV 1.55 फीसदी के उछाल के साथ 216 रुपए पर बंद हुआ.
02:00 PM IST