अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने SpiceJet में खरीदे शेयर, 6 महीने में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न
SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी में 5.88% की बढ़ोतरी हुई है, जो दिसंबर 2023 में 0.33% से बढ़कर फरवरी 2024 में 6.21% हो गई.
SpiceJet Share Price: अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने हाल ही में ओपन मार्केट से बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयर खरीदे हैं. एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, हां, एडीआईए (ADIA) ने ओपन मार्केट से एयरलाइन के शेयर हासिल किए हैं. एक एयरलाइन अधिकारी ने दावा किया कि स्पाइसजेट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी में 5.88% की बढ़ोतरी हुई है, जो दिसंबर 2023 में 0.33% से बढ़कर फरवरी 2024 में 6.21% हो गई.
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने हाल ही में एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड (Aries Opportunities Fund Limited) और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड (Elara India Opportunities Fund Limited) सहित कुछ निवेशकों के साथ एक प्रीफेरेंशियल इश्यू से कुल 1060 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया था.
ये भी पढ़ें- सूटकेस बनाने वाली कंपनी में प्राइवेट इक्विटी फंड ने किया ₹229 करोड़ निवेश, सालभर में 100% तक भागा स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, इन फंडों का एक हिस्सा पिछली देनदारियों को चुकाने में इस्तेमाल किया जाएगा. 28 फरवरी को, स्पाइसजेट ने एयरकैप की सहायक कंपनी, सेलेस्टियल एविएशन के साथ बातचीत के जरिए अपने 250 करोड़ रुपए के विवाद को सुलझा लिया था.
SpiceJet Share Price
बता दें कि बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयर (SpiceJet Share Price) ने 6 महीने में निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 3 महीने में स्टॉक रिटर्न 35.22 फीसदी है. जबकि 1 साल में स्टॉक में 72 फीसदी का उछाल आया है. 4 मार्च को स्टॉक 1.50 फीसदी गिरकर 62.58 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 4,282.59 करोड़ रुपये है.
04:28 PM IST