Chatting कर जान सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस, ये बैंक दे रहा चैटिंग से कई बैंकिंग सुविधाएं
BANK: चैट कर आप बैलेंस चेक कर सकते हैं. हाल में किए गए ट्रांजेक्शन देख सकते हैं. पैसे भेज सकते हैं. फोन रीचार्ज कर सकते हैं. बिल पेमेंट कर सकते हैं. एफडी या आरडी करा सकते हैं.
चैट के जरिये आप कई बैंकिंग सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. (रॉयटर्स)
चैट के जरिये आप कई बैंकिंग सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. (रॉयटर्स)
अगर आप येस बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस महज चैट कर जान सकते हैं. इतना ही नहीं आप बैंकिंग से जुड़ी कई सेवाएं भी ले सकते हैं. येस बैंक फेसबुक मैसेंजर पर YES ROBOT के जरिये यह सेवाएं उपलब्ध कराता है. चैट के जरिये आप कई बैंकिंग सेवाओं का फायदा ले सकते हैं.
ऐसे लेना होता है फायदा
अगर आप येस बैंक के कस्टमर हैं तो चैट के जरिये इन सेवाओं के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर फेसबुक मैसेंजर ओपन करना होता है. यहां अब YES ROBOT सर्च करना होता है. अब यहां येस रोबोट से चैट शुरू करना होता है. यहां आपको बैंकिंग सेवाओं के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेंगे और अपने मुताबिक बैंकिंग सेवाएं ले सकते हैं. आप चाहें तो येस बैंक की वेबसाइट पर भी येस रोबोट के आइकन पर क्लिक कर चैट से सेवाएं ले सकते हैं.
A simple chat is the answer for your need of an instant balance check at the comfort of your couch! Just open Facebook Messenger, search for YES ROBOT & start chatting to check your balance. Know more https://t.co/KEtvr37CRl pic.twitter.com/9UxtUxxjQZ
— YES BANK (@YESBANK) August 29, 2019
येस रोबोट से चैट कर आप बैलेंस चेक कर सकते हैं. हाल में किए गए ट्रांजेक्शन देख सकते हैं. पैसे भेज सकते हैं. फोन रीचार्ज कर सकते हैं. बिल पेमेंट कर सकते हैं. एफडी या आरडी करा सकते हैं. लोन के लिए अपनी एलिजिबिलिटी देख सकते हैं. इसके अलावा और भी कई सुविधाएं आप 24*7 ले सकते हैं.
08:51 PM IST