Yes बैंक : राणा कपूर के चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश करने की उम्मीद नहीं
यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राणा कपूर बैंक के चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश नहीं करेंगे.
यस बैंक ने कहा था कि उसका निदेशक मंडल 13 दिसंबर को नए चेयरमैन के लिए नामों की सिफारिश करेगा. (फोटो : जी न्यूज)
यस बैंक ने कहा था कि उसका निदेशक मंडल 13 दिसंबर को नए चेयरमैन के लिए नामों की सिफारिश करेगा. (फोटो : जी न्यूज)
यस बैंक (Yes Bank) के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ राणा कपूर बैंक के चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश नहीं करेंगे. पहले खबर आई थी कि उनके दावेदारी पेश करने की संभावना है. इस सप्ताह की शुरुआत में अशोक चावला के इस्तीफा देने के बाद से यह पद रिक्त है.
कपूर जनवरी 2019 तक बैंक के प्रमुख बने रहेंगे
सूत्रों ने बताया कि कपूर जनवरी 2019 तक बैंक के प्रमुख बने रहेंगे और ऐसे में चेयरमैन पद के लिए उनके द्वारा दावेदारी पेश करने की संभावना नहीं दिख रही है. इससे पहले यस बैंक ने कहा था कि उसका निदेशक मंडल 13 दिसंबर को नए चेयरमैन के लिए नामों की सिफारिश करेगा. रिजर्व बैंक उनमें से किसी एक नाम को अपनी मंजूरी देगा.
13 दिसंबर को होगी बैठक
इसके अलावा स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जाएगा. बैंक ने नियामक को दी गयी जानकारी में कहा है कि 13 दिसंबर को उसके निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनएंडआरसी) एवं निदेशक मंडल की बैठक होनी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बोर्ड में हैं 7 सदस्य
बैंक के चेयरमैन अशोक चावला, वसंत गुजराती और आर चंद्रशेखर ने विभिन्न कारणों के लेकर बैंक से इस्तीफा दे दिया है. उसी दौरान बैंक ने उत्तम प्रकाश अग्रवाल को अपने निदेशक मंडल में शामिल किया था. इससे उसके बोर्ड में सदस्यों की संख्या बढ़कर 7 हो गई.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:37 AM IST