बैंकिंग से जुड़ी सर्विसेज का फायदा उठाएं WhatsApp पर चैट के जरिए, जानें कैसे करें इस्तेमाल
बैंकिंग से जुड़े काम अब आप अपने WhatsApp के जरिए ही कर सकते हैं. कई बैंक्स अब अपने कस्टमर्स को ये सर्विस प्रोवाइड करने लगे हैं.
बैंकिंग से जुड़े काम किसे नहीं होते. कुछ समय पहले तक हमें छोटे से छोटे बैंकिंग कामों के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे. जैसे- जैसे टेक्नोलॉजी ग्रो हुई हमें फिंगरटिप्स पर घर बैठे ही मोबाइल और लैपटॉप के जरिए सुविधाएं मिलना शुरू हुईं. अब टेक्नोलॉजी ने नया रूप भी लिया है. WhatsApp पर आप बिजनेस का फायदा तो उठा ही सकते थे, कुछ समय बाद WhatsApp ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई. WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला चैटिंग ऐप है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब बैंकों ने WhatsApp पर ही बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध करना शुरू की है. अब आप WhatsApp पर सिर्फ चैट ही नहीं बल्कि बैंकिंग फैसिलिटी का भी फायदा उठा सकते हैं. आइये जानते हैं अलग-अलग बैंकों के लिए आप कैसे WhatsApp के जरिए ही बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश के सबसे बड़े बैंक sbi की बात करें तो ग्राहकों को बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट जैसी बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए WhatsApp banking सेवा को साइन अप करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Hi लिखकर 9022690226 पर भेजना है. इसके बाद आप बैंकिंग सर्विस के तहत रजिस्टर हो जाएंगे.
आईसीआईसीआई बैंक WhatsApp बैंकिंग
आईसीआईसीआई में whatsapp बैंकिंग के लिए 8640086400 नंबर सेव कर hi कर अपना नंबर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा 9542000030 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं.
एक्सिस बैंक पर WhatsApp बैंकिंग ऐसे करें
TRENDING NOW
एक्सिस बैंक पर whatsapp बैंकिंग एक्टिव करने के लिए आपको 7036165000 पर hi टेक्स्ट करना है. कस्टमर्स यहां बैंक खाते से जुड़ी सर्विसेज जैसी कि बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक. ओपन वीडियो केवाईसी, डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का फायदा उठा सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा पर ऐसे करें WhatsApp बैंकिंग का इस्तेमाल
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) WhatsApp बैंकिंग सर्विस के लिए आपको 8433888777 नंबर पर hi मैसेज करना है. इसके बाद आप अपने WhatsApp पर मिनी स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड ब्लॉक, चेक बुक, और खाते में बकाया राशि जैसी जानकारी आसानी से ले सकते हैं. UPI आईडी को हटाने जैसे काम भी इसके जरिए किए जा सकते हैं.
05:17 PM IST