IMPS और RTGS में क्या अंतर है, मनी ट्रांसफर करने के लिए आपके लिए कौन-सा ऑप्शन रहेगा बेस्ट
आज के डिजिटल इंडिया युग में हमारे पास RTGS और IMPS जैसी सुविधाएं हैं, जिसकी मदद से कभी भी और किसी भी बैंक खाते में चुटकियों में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि RTGS और IMPS में अंतर क्या होता है?
IMPS और RTGS में क्या अंतर है, मनी ट्रांसफर करने के लिए आपके लिए कौन-सा ऑप्शन रहेगा बेस्ट (Reuters)
IMPS और RTGS में क्या अंतर है, मनी ट्रांसफर करने के लिए आपके लिए कौन-सा ऑप्शन रहेगा बेस्ट (Reuters)
Difference between IMPS and RTGS: एक टाइम हुआ करता था जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए धक्के खाने पड़ते थे. पहले तो आपको पैसा ट्रांसफर कराने के लिए कई घंटों का इंजतार करना पड़ता है और फिर इसके बाद दूसरे व्यक्ति को आपके द्वारा भेजे गए पैसे अपने अकाउंट में रिसीव करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता था. हालांकि, ये बीते समय की पुरानी बात हो गई है. आज के डिजिटल इंडिया युग में हमारे पास RTGS और IMPS जैसी सुविधाएं हैं, जिसकी मदद से कभी भी और किसी भी बैंक खाते में चुटकियों में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि RTGS और IMPS में अंतर क्या होता है?
आईएमपीएस (IMPS)
IMPS का मतलब है- इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service). इसके नाम से ही साफतौर पर जाहिर हो जाता है कि ये एक इंस्टैंट पेमेंट सर्विस ऑप्शन है. IMPS के जरिए आप देश के किसी भी बैंक खाते में 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. IMPS के जरिए ट्रांसफर की जाने वाली राशि पलक झपकते सामने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में पहुंच जाती है. हालांकि, इस सेवा के लिए देश के अलग-अलग बैंक अलग-अलग सेवा शुल्क भी चार्ज करते हैं. बताते चलें कि ये सर्विस 365 दिन और 24 घंटे एक्टिव रहती है.
आरटीजीएस (RTGS)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
RTGS का मतलब है- रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real Time Gross Settlement). इसके नाम से भी आप पता लगा सकते हैं कि पेमेंट का ये तरीका भी रियल टाइम पर आधारित है. यानी आरटीजीएस से भी भेजे गए पैसे, सामने वाले के बैंक खाते में तुरंत पहुंच जाते हैं. हालांकि, आरटीजीएस और आईएमपीएस में कुछ अंतर हैं. दरअसल, RTGS बड़ी राशि ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. RTGS के जरिए आप 2 लाख रुपये से कम राशि ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. इसकी मैक्सिमम लिमिट 10 लाख रुपये है. RTGS की सेवाएं भी 24x7x365 पर आधारित है.
IMPS और RTGS में कौन है बेहतर
अब इस विषय पर बात करें कि पैसा ट्रांसफर करने के लिए IMPS और RTGS में से कौन-सा विकल्प बेहतर है तो यहां दोनों ऑप्शन के अपने अलग फायदे हैं. जहां एक तरफ आप IMPS के जरिए अधिकतम 2 लाख रुपये तक भेज सकते हैं तो वहीं RTGS के जरिए न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जाते हैं. इसके अलावा दोनों ही सेवाएं 24x7x365 आधारित हैं. IMPS के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के लिए फीस लगती है लेकिन RTGS पूरी तरह से फ्री है. लिहाजा, दोनों सेवाएं अपने आप में बेहतर हैं.
04:38 PM IST