RPF INDIA कर रहा कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती? झांसे में न आएं जानें सारा सच
एडवांस होते समय में ठगी के तरीके भी आधुनिक हो गए हैं. प्रोफेशनल हैकर और डेवलपर असली वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट तक बना देते हैं. जिनमें फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है, आइये जानते हैं ऐसे में फर्जी खबरों से कैसे करें बचाव.
सरकार जब भी आम जनता के लिए किसी तरह की योजना लेकर आती है या फिर जॉब पोस्टिंग का एलान करती है, तो इस तरह की जानकारी सरकार अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए जरूर देती है. लेकिन आज डिजिटल होते समय में असली और नकली के बीच फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर अगर व्यक्ति बहुत ज्यादा टेक्नोलॉजी फ्रेंडली न हो. कई प्रोफेशनल डेवलपर और हैकर नकली वेबसाइट तक बना देते हैं जो असली वेबसाइट से इतनी मिलती- जुलती हैं कि उनके बीच फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर भी नकली बैनर और मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं. जिनमें लुभावनी बातों का झांसा दिया जाता है. हाल ही में कई न्यूज के जरिए भी सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी जहां ये दावा किया जा रहा था कि आरपीएफ इंडिया ने कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के करीब 9500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. लेकिन सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खबर से जुड़ी सच्चाई बताई.
क्या कहती है खबर
कई प्लेटफॉर्म्स पर ये खबर चलाई गई जहां कहा गया कि भारतीय रेलवे में कॉन्स्टेबल के 9500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. और 12 वीं पास छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. यहां तक की आवेदन लिंक भी इन खबरों में एम्बेड की जा रहीं थीं. लेकिन वाकई में ऐसी किसी भी प्रकार की भर्ती निकाली ही नहीं गई है. ऐसे में जो लिंक यहां दिए जा रहे थे वो भी पूरी तरह फर्जी थे. इसलिए सावधान रहें और RPF इंडिया में जॉब से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://rpf.indianrailways.gov.in/RPF/ के जरिए ही लें.
ठगों का है नया जरिया
टेक्नोलॉजी के ग्रोथ के बाद से कुछ समय में ये तरीका कई बार देखने में आता है. जहां लुभावनी जानकारी के जरिए और नौकरियों का झांसा देकर किसी लिंक पर आवेदन करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करते हैं उनसे उनकी निजी जानकारी तो मांगी ही जाती है साथ ही साथ आवेदन शुल्क के नाम पर पैसा भी वसूल लिया जाता है. एक बार ऐसा कर देने के बाद यूजर कभी इस जानकारी को ट्रैक नहीं कर पाते.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकार देती है जानकारी
इस तरह की किसी भी योजना या जॉब भर्ती की जानकारी सरकार खुद अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही देती है. इसलिए बार-बार सरकार की तरफ से आम जनता को आगाह किया जाता है कि वो इस तरह के लुभावने झांसों में न फंसे. अगर टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी आपको नहीं है तो ऑफलाइन अपने नजदीकी ऑफिस में जाकर के ही इससे जुड़ी जानकारी लें.
01:18 PM IST