UPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्शन की भी होती है लिमिट, जानें एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर
अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि यूपीआई ट्रांजैक्शन बेशक काफी सुविधाजनक है, लेकिन इससे लेन-देन करने की एक लिमिट होती है. इसके अलावा रोजाना ट्रांजैक्शन की संख्या की भी एक तय सीमा है.
पिछले कुछ समय से डिजिटल लेन-देन काफी तेजी से बढ़ा है. इस मामले में कुछ समय पहले वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वर्ल्डलाइन इंडिया ने तीसरी तिमाही की एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि भारत में लोग मोबाइल के जरिए यूपीआई का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. मूल्य और मात्रा दोनों हिसाब से डिजिटल लेन-देन में यूपीआई का दबदबा कायम है. सालाना आधार पर यूपीआई से लेन-देन संख्या और मूल्य दोनों ही लगभग दोगुने हुए हैं.
अगर आप भी यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि यूपीआई ट्रांजैक्शन बेशक काफी सुविधाजनक है, लेकिन इससे लेन-देन करने की एक लिमिट होती है. NPCI की गाइडलाइंस के मुताबिक, आप यूपीआई के जरिए एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हर बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन की एक डेली लिमिट रखते हैं. ये लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा रोजाना ट्रांजैक्शन की संख्या की भी एक तय सीमा है यानी आप उससे ज्यादा बार एक दिन में ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते. यहां जानिए इसके बारे में.
बैंकों की ट्रांजैक्शन लिमिट
एसबीआई आपको 1 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है, यही डेली लिमिट भी है. जबकि केनरा बैंक में ये लिमिट सिर्फ 25 हजार रुपए है. ICICI Bank ने अपने यूजर्स के लिए यूपीआई की ट्रांजैक्शन लिमिट और डेली लिमिट 10,000 रुपए है. पंजाब नेशनल बैंक की ट्रांजैक्शन लिमिट 25,000 रुपए, जबकि डेली यूपीआई लेन-देन की सीमा 50,000 रुपए निर्धारित है. इसके अलावा HDFC Bank और बैंक ऑफ इंडिया में यूपीआई ट्रांजैक्शन और डेली लिमिट एक-एक लाख रुपए तय है.
यूपीआई ट्रांसफर संख्या की लिमिट
TRENDING NOW
डेली ट्रांजैक्शन की लिमिट के अलावा यूपीआई से पेमेंट ट्रांसफर करने की संख्या की भी एक लिमिट होती है. उस लिमिट से ज्यादा बार आप पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते. लिमिट को बढ़ाने के लिए आपको अगले 24 घंटों तक इंतजार करना होता है. पेटीएम के जरिए आप एक घंटे में 5 ट्रांजैक्शन और एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. वहीं गूगल पे यूजर्स एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. अगर आप फोनपे यूज करते हैं तो इससे एक दिन में 10 या 20 बार ही ट्रांजैक्शन किया जा सकता है और अमेजन पे से एक दिन में 20 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.
01:30 PM IST