FD Rates: इन 4 बैंकों ने घटा दी हैं FD की ब्याज दरें, अगर फिक्स्ड डिपॉजिट का है प्लान तो पहले जान लें रेट्स
भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कई बैंकों ने एफडी (FD) की ब्याज दरों को घटा दिया है.
भले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कई बैंकों ने एफडी (FD) की ब्याज दरों को घटा दिया है. इनमें देश के कई बड़े बैंक शामिल हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए यह अच्छी खबर नहीं है जो आने वाले दिनों में एफडी कराने की सोच रहे थे. हालांकि, जिन लोगों ने इस कटौती से पहले ही एफडी करा ली थी, उनके लिए राहत है. आज हम आपको ऐसे 4 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले दिनों में एफडी की ब्याज दरें घटाई हैं.
1- Axis Bank
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक का ब्याज दिया जाता है. इस बैंक ने 2 साल से लेकर 5 साल से कम तक की एफडी पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. वहीं 1 साल 5 दिन से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर भी 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इस कटौती के बाद नई दरें 6.80 फीसदी से 6.70 फीसदी के बीच हो गई हैं. नई दरें 15 सितंबर से प्रभावी हो गई हैं.
2- HDFC Bank
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने दो खास अवधियों के लिए एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. यह दो अवधि 35 महीने और 55 महीने की हैं, जिन पर 5 बेसिस प्वाइंट की कटौटी की गई है. यह सिर्फ 2 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए हैं. नई दरें 1 अक्टूबर से ही लागू हो चुकी हैं. 35 महीने की एफडी पर पहले 7.20 फीसदी और 55 महीने की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिलता है, जो अब 7.15 फीसदी और 7.20 फीसदी हो गया है.
3- IndusInd Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडसइंड बैंक तरफ से एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की गई है. यह कटौती 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए हुई है. इस बैंक ने 1 साल 7 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इस कटौती के बाद नई दर 7.75 फीसदी से घटकर 7.50 फीसदी हो गई है.
4- Yes Bank
यस बैंक की तरफ से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कटौती गई है. यह कटौती 1 साल से लेकर 18 महीने से कम तक की एफडी पर की गई है. पहले इस अवधि के लिए 7.50 फीसदी ब्याज मिलता था, लेकिन अब इसे घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि यस बैंक की तरफ से ग्राहकों को एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
05:51 PM IST