बिना टैक्स के कमाई, तगड़ा रिटर्न, कमाल-धमाल है 5 साल के लिए ये धांसू स्कीम, सरकारी गारंटी से नहीं डूबेगा पैसा
Tax Saving FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed deposit) पर सरकारी गारंटी होती है. फिक्स्ड डिपॉजिट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में कराया जा सकता है. वहीं, पोस्ट ऑफिस में भी टैक्स सेविंग FD कराने की सुविधा है.
5 साल के लॉक इन पीरियड में मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है.
5 साल के लॉक इन पीरियड में मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है.
Tax Saving FD Scheme: अगर आप बेहतर इन्वेस्टमेंट प्लान ढूंढ रहे हैं, जहां आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहे या फिर बढ़िया रिटर्न के साथ टैक्स छूट जैसे फायदे मिलें तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) बढ़िया ऑप्शन है. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है. 5 साल के लॉक इन पीरियड वाली टैक्स सेविंग FD स्कीम (Tax Saving FD scheme) में जबरदस्त फायदे मिलते हैं.
Tax Saving FD Scheme क्यों है बेहतर?
टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको अपने निवेश पर इनकम टैक्स (Income tax) छूट मिलती है. 5 साल के लॉक इन पीरियड में मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है. लेकिन, 1 साल में 40 हजार रुपए तक का ब्याज ही टैक्स फ्री है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के मुताबिक, सेक्शन 80C में टैक्स छूट मिलती है. हर वित्त वर्ष में 1,50,000 रुपए तक निवेश पूरी तरह टैक्स फ्री होगा. रिस्क इसलिए नहीं है क्योंकि, फिक्स्ड डिपॉडिट (Fixed deposit) पर सरकारी गारंटी होती है. फिक्स्ड डिपॉजिट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में कराया जा सकता है. वहीं, पोस्ट ऑफिस में भी टैक्स सेविंग FD कराने की सुविधा है.
किस बैंक में कितना है FD Interest rate?
Name of the Tax Saving FD |
TRENDING NOWFD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशाराFor General Citizens (p.a.) |
For Senior Citizens (p.a.) |
SBI Bank Tax Saving FD |
6.50% |
7.50% |
IndusInd Bank Tax Saver Scheme |
7.25% |
8.00% |
RBL Bank Tax Saving FD |
7.10% |
7.60% |
HDFC Bank Tax Saving FD |
7.00% |
7.50% |
Canara Bank Tax Saving FD |
6.70% |
7.20% |
Axis Bank Tax Saving FD |
7.00% |
7.75% |
Bank of Baroda Tax Saving FD |
6.50% |
7.15% |
IDFC First Bank Tax Saving FD |
7.00% |
7.50% |
Union Bank of India Tax Saving FD |
6.70% |
7.20% |
PNB Tax Saving FD |
6.50% |
7.00% |
Punjab and Sind Bank Tax Saving FD |
6.25% |
6.75% |
IDBI Bank Tax Saving FD |
6.50% |
7.00% |
(स्रोत: ब्याज दरें सभी बैंकों की वेबसाइट से ली गई हैं)
नोट: सीनियर सिटीजन को टैक्स सेविंग FD पर आम निवेशक के मुकाबले 50 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा ब्याज मिलता है. ज्यादातर बैंकों में यही लागू है.
Tax Saving FD Scheme में लॉक इन पीरियड नियम
टैक्स सेविंग FD स्कीम 5 साल के लिए होती है. इन 60 महीनों में आपका पैसा लॉक रहता है. 5 साल यानी मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की छूट नहीं होती. FD होल्डर की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की छूट है.
ज्यादा ब्याज की कमाई पर TDS चुकाना होगा
टैक्स सेविंग FD (Tax Saving FD scheme) पर कोई टैक्स नहीं लगता है. लेकिन, अगर निवेश किए गए पैसे पर साल में 40 हजार रुपए से ज्यादा ब्याज मिला है तो टैक्स चुकाना होगा. सीनियर सिटिजन (Senior Citizens) के मामले में छूट की सीमा 50 हजार रुपए तक है. मैच्योरिटी पर बैंक TDS काटकर ही बाकी का भुगतान करेगा.
Tax Saving FD scheme benefits
- इनकम टैक्स के सेक्शन 80C में टैक्स छूट
- साल में 1.50 लाख रुपए तक के निवेश पर छूट
- 5 साल तक ब्याज दर तय, रिस्क नहीं है
- नॉमिनी की सुविधा
- सीनियर सिटिजन को 0.50% ज्यादा ब्याज
- मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने और ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा नहीं
Tax Saving FD में निवेश करना है तो ये डॉक्यूमेंट्स चाहिए
- ID प्रूफ (आधार कार्ड, PAN, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
- सिग्नेचर प्रूफ (पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:31 AM IST